छपरा: बिहार के छपरा जिले में शादीशुदा युवती से मिलने गए प्रेमी को ग्रामीणों ने आपत्तिजनक स्थिति पकड़ लिया। पहले तो आशिक की जमकर धुनाई की गई. फिर दोनों की खरमास महीने में ही शादी करवा दी गई. मामला परसा थाना क्षेत्र के माड़र टोले चकसहबाज गांव की है, जहां बुधवार की दोपहर एक घर मे शादीशुदा युवती के साथ एक युवक पकड़ा गया. इसके बाद घरवालों ने युवक को पकड़ कर उसकी धुनाई कर दी.
इतना ही नहीं प्रेमी की हत्या की योजना भी बना रहे थे कि तभी कुछ सामाजिक लोगों ने इस मामले में हस्तक्षेप किया और युवक की जान बचाते हुए उसकी शादी उसी लड़की से कराने का निर्णय लिया. ग्रामीणों के हस्तक्षेप के बाद उस युवती से पकड़े गये युवक की शादी मुखिया पति राजेश राय, मुन्ना सिंह, रविन्द्र राय, राजद जिलाउपाध्यक्ष कर्मवीर भारती, डॉ केदार सिंह, डॉ नागेंद्र सिंह, वार्ड फुलेंद्र कुमार व दर्जनों ग्रामीणों की उपस्थिति में करा दी गयी. खरमास माह में इस तरह की शादी होने की बात सुन लोग अचंभित दिखे.
तीन साल पहले भी प्रेमी के साथ भागी थी युवती
बताते चलें कि परसा के मारर टोले चकसहबाज निवासी अमरेश कुमार सिंह की पत्नी पिंकी उर्फ पुनिता देवी की शादी से पूर्व से प्रेम प्रसंग भेल्दी थाना क्षेत्र के अरना निवासी कृष्णा राम के पुत्र धर्मेंद्र कुमार राम से चल रहा था. तीन साल पूर्व में भी युवती युवक धर्मेंद्र के साथ ससुराल से भाग निकली थी. उस वक्त परिजनों ने पकड़ा और स्थानीय थाने में पंचायत के बाद उसे पुनः ससुराल भेज दिया गया था. लेकिन युवती का प्रेम प्रसंग खत्म नहीं हुआ. बताया जा रहा है कि युवती ने ही बुधवार को फोन कर उस युवक को अपने घर बुलाया था.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved