img-fluid

इंदौर से भागे प्रेमी युगल ने माकड़ोन के समीप 4 दिन पहले जहर खाया था

January 23, 2022

  • युवक की मौत के अगले दिन युवती ने भी तोड़ दिया था दम-कल रात पुलिस ने किया मामला दर्ज

उज्जैन। इंदौर के राज नगर मोहल्ला में रहने वाले युवक-युवती पे्रेम प्रसंग के चलते बाईक से घर छोड़कर भागे थे। 18 जनवरी को माकड़ोन के समीप पाट व तनोडिय़ा पुलिया पर जाकर दोनों ने जहर खा लिया था। पुलिस ने दोनों को गंभीर हालत में भर्ती कराया था जहां रात में युवक की मौत हो गई और लड़की का उपचार जारी था लेकिन अगले दिन वह भी मर गई। माधवनगर पुलिस ने दोनों का पोस्टमार्टम कराया और मामला माकड़ोन पुलिस के सुपुर्द कर दिया जिस पर कल रात पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है। माकड़ोन थाना पुलिस ने बताया कि मृत दोनों युवक-युवती की पहचान इंदौर के राजनगर मोहल्ला निवासी के रूप में हुई है। मृत युवक का नाम राज पिता जयकृष्ण उम्र 20 साल और मृतका 16 साल की नाबालिग है।


दोनों के लापता होने की शिकायत उनके परिजनों ने चंदननगर थाने में 18 जनवरी को दर्ज कराई थी और उसी दिन शाम को दोनों पाट तनोडिय़ा पुलिया के समीप बेसुध हालत में मिले थे और उनकी कार भी वहीं पड़ी हुई थी। पुलिस ने बताया कि दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों घर से छोड़कर भागे थे और वहाँ से 18 जनवरी की शाम को माकड़ोन पहुँचे और पाट-तनोडिय़ा की पुलिया पर बाईक खड़ी कर दोनों ने जहर खा लिया। दोनों को मौके से बेसुध हालत में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां रात में युवक की मौत हो गई और लड़की की हालत गंभीर बनी हुई थी। उपचार के दौरान अगले दिन 19 जनवरी को उसकी भी मौत हो गई थी। परिजनों ने बताया कि जहर खाने के बाद दोनों ने फोन पर सूचना दी थी जिस पर परिजन घटनास्थल पर पहुँचे और दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। दोनों के शवों का पोस्टमार्टम माधवनगर थाना पुलिस द्वारा कराया गया और इसके बाद फाईल माकड़ोन थाना पुलिस के हवाले कर दी। माकड़ोन थानाप्रभारी अशोक शर्मा ने बताया कि मामले मे मर्ग कायम कर लिया गया और आज पुलिस इंदौर जाकर दोनों के परिजनों के बयान दर्ज करेगी।

Share:

स्पा सेंटर देह व्यापार का अड्डा चलाने वाले थाने से जमानत पर छोड़े गए

Sun Jan 23 , 2022
बीती रात हबीबगंज पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद की थी कार्रवाई भोपाल। राजधानी के पॉश इलाके अरेरा कालोनी में पिछले 7 महीने से चल रहे देह व्यापार के अड्डे पर शनिवार को हबीबगंज पुलिस ने छापा मारा। यहां से गिरफ्तार युवक और युवतियों को पुलिस ने देर रात ही कार्रवाई के बाद थाने से […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved