• img-fluid

    ‘आश्रम’ की बबिता को प्रेमी ने दिया धोखा, एक्‍ट्रेस ने खुद किया खुलासा

  • December 08, 2021

    मुंबई। ‘आश्रम’ वेब सीरीज(Ashram Web Series) में बबिता(Babita) का किरदार निभाने वाली त्रिधा चौधरी (Tridha Choudhury) को प्यार में चौथे दिन ही धोखा मिला है. इस बात को त्रिधा चौधरी (Tridha Choudhury) ने एक वीडियो के साथ हाथ में गुलाब मसलकर बताया है. त्रिधा चौधरी (Tridha Choudhury) इस वीडियो में गुस्से में नजर आ रही हैं और इस वीडियो के साथ अपनी लव स्टोरी(Love Story) को दुनिया के सामने खुल्लम-खुल्ला बता रही हैं.



    त्रिधा चौधरी (Tridha Choudhury) ने इस बात का खुलासा खुद ही किया है कि उन्हें प्यार में तीन दिन तो वादे और कसमें खाईं लेकिन चौथे दिन उनके सारे समने चकनाचूर हो गए क्योंकि वो शख्स उन्हें छोड़कर चला गया.
    इस वीडियो में त्रिधा चौधरी (Tridha Choudhury) शुरुआत से ही अपने हाथ में गुलाब का फूल पकड़े हुए नजर आ रही हैं. जिसे वो कभी अपने शरीर पर लगा रही हैं तो कभी कैमरे में दिखाती हुई नजर आ रही हैं. वीडियो के आखिर में त्रिधा चौधरी (Tridha Choudhury) ने इस गुलाब के फूल को हाथ में पकड़कर मसल दिया और कहा कि उन्हें प्यार में धोखा मिला है.
    वीडियो में त्रिधा चौधरी (Tridha Choudhury) कह रही हैं- ‘पहले दिन उन्होंने मुझसे कहा कि तुमसे खूबसूरत लड़की इस दुनिया में कोई है ही नहीं. दूसरे दिन कहा मुझे प्यार हो गया तुमसे. तीसरे दिन कहा मुझे कभी छोड़कर मत जाना. फिर उन्होंने मुझे छोड़ दिया.’
    इस वीडियो को त्रिधा चौधरी (Tridha Choudhury) ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. वीडियो शेयर कर त्रिधा ने कैप्शन में लिखा- ‘बदले के कई खूबसूरत रंग भी होते हैं.’
    त्रिधा चौधरी (Tridha Choudhury) वेब सीरीज के अलावा कई फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं. इन फिल्मों में हिंदी भाषा के अलावा मलयालम,तमिल, बंगाली और तेलुगु भाषा पर आधारित फिल्में भी हैं जिसमें त्रिधा ने अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाया है.
    त्रिधा चौधरी (Tridha Choudhury) हमेशा सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं. अक्सर वो फैंस से जुड़े रहने के लिए कभी अपनी कोई तस्वीर तो कभी वीडियो शेयर करती रहती हैं.

    Share:

    रात 1 बजे तक वीआईपी नंबरों के लिए लगी बोली, 48 नंबर हुए नीलाम

    Wed Dec 8 , 2021
    इंदौर।  शहर में कल देर रात तक वीआईपी नंबरों (vip numbers) की ऑनलाइन नीलामी (online auction) जारी रही। कुल 48 नंबरों के लिए आवेदकों (applicants)  ने बोली (bidding) लगाई थी। इनमें से दो नंबरों के लिए एक से ज्यादा आवेदकों के सामने आने पर बोली रात 1 बजे तक चलती रही। सबसे ज्यादा कीमत पर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved