• img-fluid

    प्रेमिका के घर में रंगे हाथ पकड़ा गया प्रेमी, बॉर्डर फांदकर भाग गया पाकिस्तान, जानिए पूरा मामला

  • January 24, 2021

    बाडमेर। एक प्रेमी गुपचुप तरीके से अक्सर प्रेमिका से मिलता था और एक दिन मिलने के लिए उसके घर तक ही पहुंच गया, लेकिन इस बार रंगे हाथों पकड़ा गया। इसके बाद जो हुआ उसे जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे। प्रेमिका के घरवालों के चुंगल से किसी तरह बचकर फरार हुआ प्रेमी बॉर्डर पार करते हुए पाकिस्तान चले गया। जैसी ही इसकी खबर उसके घरवालों को लगी तो वो परेशान हो गए। फिलहाल भारतीय अधिकारी पाकिस्तान पुलिस के संपर्क में हैं और युवक की घर वापसी के प्रयास किए जा रहे हैं।


    बाड़मेर का है मामला : मामला राजस्थान के बाड़मेर का है। यहां बिजराड़ पुलिस थाने के तहत आने वाला एक इलाका पाकिस्तानी सीमा से मिला हुआ है। यहां रहने वाले 19 साल के गेमरा राम मेघवाल का अपनी पड़ोस में रहने वाली युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों कभी कभार चुप-चुप के मिला करते थे। पिछले चार चार नवंबर को गेमरा चुपचाप मिलने प्रेमिका के घर चले गया लेकिन इसी दौरान प्रेमिका के घर वालों ने दोनों को रंगे हाथ पकड़ लिया और कहा कि इसकी शिकायत वो गेमराम के मां-बाप से करेंगे।


    बदनामी का था डर : इसके बाद युवक को बदनामी की चिंता सताने लगी तो वह इससे निजात पाने का उपाय सूझने लगा। जिसके बाद बिना कुछ सोचे-समझे ही गेमराम नजदीक ही स्थित बॉर्डर पर तारबाड़ को फांदकर पाकिस्तान चले गया। जब युवक घर नहीं लौटा तो घरवालों को उसकी चिंता हुई और उन्होंने खोजबीन शुरू की और फिर पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई। गेमराम के परिजनों को आशंका थी बॉर्डर फांदकर पाकिस्तान चले गया होगा क्योंकि वहां उनके रिश्तेदार रहते हैं और उनका घर भी सीमा से सटा हुआ है।


    वापसी के प्रयास जारी : इसके बाद पुलिस की खोजबीन शुरू हुई और फिर परिवार के सदस्यों ने पुलिस को बताया कि सीमापार रहने वाले उनके रिश्तेदारों ने फोन कर बताया कि उसे पाकिस्तान पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इस संबंध में सीमा सुरक्षाबल से संपर्क किया है और पाकिस्तानी अधिकारियों के समक्ष मामला उठाने को कहा। फिलहाल युवक की घर वापसी के पूरे प्रयास किए जा रहे हैं।

    Share:

    MP : सडक़ के बजाय हवाई मार्ग से पहुंचेेंगे कमलनाथ

    Sun Jan 24 , 2021
    कांग्रेसियों के स्वागत की मंशा धरी रह गई इंदौर से देपालपुर तक थी स्वागत की तैयारी, अब सीधे देपालपुर पहुंचेंगे नेता इन्दौर। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ आज जिले के देपालपुर में किसान रैली के बाद सभा को संबोधित करने जा रहे हैं। पहले वे एयरपोर्ट पर उतरकर सडक़ मार्ग से देपालपुर पहुंचने वाले थे। इसको लेकर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved