भोपाल। नाबालिग बच्चियों के साथ यौन शोषण करने वाले प्यारे मियां से देर रात तक पुलिस के आला अफसरों ने खुद पूछताछ की। प्यारे मियां के पुलिस के सामने बच्चियों के साथ यौन शोषण करने की बात कबूल कर ली है। जबकि रसूकदारों के नाम पुलिस प्यारे मियां से नहीं उगलवाई है। पूरे मामले की जांच में रसूकदारों को आरोपी बनाने के लिए पुलिस प्यारे मियां को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर ले रही है। प्यारे मियां को दोपहर तक कोर्ट में पेश किया जाएगा। उसे नए पुलिस कंट्रोल रूम में भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच रखा गया है।
प्यारे मियां के पकड़े जाने के बाद देर रात में एडीजी उपेेंद्र जैन, डीआईजी इरशाद वली और एसपी साउथ सांई कृष्ण थोटा से पूछताछ की। इस पूछताछ में प्यारे ने बच्चियों के साथ यौन शोषण करने की बात कबूल की। उसने इंदौर और भोपाल में बच्चियों का अपनी हवस का शिकार बनाया है। उसके साथ पार्टी में किस स्तर के लोग शामिल होते थे। इसका खुलासा उसने पुलिस के सामने नहीं किया है। हालांकि पुलिस को उसके मोबाइल की कॉल डिटेल से कई बडेÞ रसूकदार लोगों के नाम मिले हैं। जिसके आधार पर पुलिस अपनी पड़ताल करने में लगी हुई है।
नाबालिगों को गोद में न्यूड बिठाकर दांव लगा था प्यारे
प्यारे मियां को शराब के साथ जुआ खेलने का काफी शौक था, इसलिए वह नाबालिगों को गोद में न्यूड बिठाकर जुए पर दाव लगाता था। भोपाल और इंदौर के बडेÞ रसूकदारों के साथ बैठकर वह जुआ खेलता था। इतना ही नहीं वह बच्चियों को सप्लाई करने काम भी करता था। इंदौर और सीहोर पुलिस ने भी प्यारे मियां की संपत्ति की जांच शुरू कर दी है।
फ्लैट मालिक बनेगा आरोपी, पत्नी होगी गिरफ्तार
पुलिस सूत्रों ने बताया कि जिस बिल्डर ने विष्णु हाईटेक सिटी को बनाया था, उस फ्लैट पर शिशिर खरे नामक व्यक्ति ने अवैध तरीके से कब्जा कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने बिल्डर की शिकायत पर प्यारे मियां, उसकी पत्नी और बेटे बिट्टू के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया था। इस मामले की जांच में पुलिस ने प्यारे मियां को क्लीन चिट दे दी थी। इसके बावजूद पुलिस ने पत्नी और बेटे को गिरफ्तार नहीं किया था। शिशिर खरे को पता था कि प्यारे मियां यहां अवैध काम करता है, लेकिन उसने बिल्डर को परेशान करने के लिए फ्लैट प्यारे मियां को दे दिया था। अब पुलिस शिशिर खरे को आरोपी बना रही है। साथ ही धोखाधड़ी की जांच दोबारा शुरू की जा रही है, जिसमें प्यारे मियां को भी आरोपी बनाया जाएगा।
अंडरवल्र्ड कनेक्शन की छानबीन मे जूटी पुलिस
पकड़े गए इनामी आरोपी प्यारे मियां का अंडरवल्र्ड कनेक्शन सामने आया है। सूत्रो की मानी जाये तो मामला दर्ज होने की भनक लगते ही अगले दिन सुबह थाने में उसकी पैरवी करने मुंबई बम ब्लास्ट का मास्टर माइंड अबु सालेम का करीबी माना जाने वाला एक राजधानी का बदमाश वहां पर पहुंचा था। पुलिस सूत्रों का दावा है कि अंडर वल्र्ड का यह गुर्गा 6 घंटे से अधिक समय तक थाने में वह आस पास मौजूद था। लगातार अपने रसूखदार संबंधों का हवाला देकर कार्रवाई कमजोर करने पर जोर दे रहा था। इस मामले में क्राइम ब्रांच ने शिराज से पूछताछ भी की थी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved