जबलपुर। मढ़ई मस्जिद मामले में खुलकर सामने आए भाजपा से जुड़े मंगन सिद्दीकी को संगठन ने पार्टी विरोधी गतिविधियों का आरोप लगाते हुए निष्कासित कर दिया। ये निष्कासन की कार्यवाही भाजपा से जुड़े दूसरे मुस्लिम पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की शिकायत के आधार पर हुई है। इस पूरे प्रकरण में भाजपा के मुस्लिम नेताओं की आपसी तनातनी और गुटबाजी भी उभर कर सामने आई है। हालांकि इस कार्यवाही से संगठन की कम शिकायत करने वाले भाजपा नेताओं की चर्चा ज्यादा है। शिकायत करने वालों को लोग दिल खोलकर कोस रहे हैं और सोशल मीडिया पर अपनी भड़ास निकाल रहे हैं।
2006 से भाजपा संगठन के साथ जुड़े मंगन सिद्दीकी ने लगभग दो दशकों तक अपनी वफादारी और इमानदारी का सुबूत देते हुए संगठन के लिए कार्य किया। संगठन ने भी मंगन को कई पदों से नवाजा। अब्दुल हमीद मंडल के पूर्व अध्यक्ष मंगन सिद्दीकी ने मुस्लिम इलाकों में बिकने वाले नशे-इजेक्शन के खिलाफ आवाज उठाई तो नशा कारोबारियों से जुड़े भाजपाई दोस्तों ने नाराजगी भी जाहिर की। ये नाराजगी परवान चढ़ी तो दुश्मनी में बदल गई। मंगन के खिलाफ मोर्चा तैयार होने लगा। निष्कासन की कार्यवाही में भी इसका असर नजर आया।
मढ़ई मस्जिद प्रकरण में सबसे पहले आए आगे
विगत 26 सितम्बर को हिन्दूवादी संगठनों के प्रदर्शन ने वीएफजे मढ़ई मस्जिद मामले को हवा दी। प्रदर्शनकारियों ने मस्जिद को अवैध बताते हुए जिला प्रशासन को आगामी 10 दिनों में जांच-पड़ताल कर स्थिति स्पष्ट करने का अल्टीमेटम दिया। जिसको लेकर मुस्लिम इलाकों में भी खलबली मची रही। ऐसे हालात में मंगन सिद्दीकी ने सबसे पहले आगे आकर मस्जिद के पक्ष में कलेक्टर और एसपी को ज्ञापन सौंपकर उचित कार्रवाई की मांग की। मंगन के इस कदम का असर ये हुआ कि अन्य दूसरे लोग भी मस्जिद के पक्ष में खुलकर सामने आए और ज्ञापन के माध्यम से अपनी बात रखी।
शिकायत के बाद तुरंत कार्यवाही
जानकारी के अनुसार, मढ़ई मस्जिद के पक्ष में दो बार ज्ञापन सौंपने पर मंगन सिद्दीकी अपने विरोधियों के निशाने पर आ गए। जिसके बाद भाजपा से जुड़े मुस्लिम नेताओं का एक जत्था शिकायत लेकर नगर अध्यक्ष के पास पहुंच गया। इस जत्थे में एक पूर्व पार्षद और वर्तमान मंडल अध्यक्ष के साथ तीन अन्य लोग शामिल रहे। शिकायत के बाद संगठन ने बिना नोटिस दिए निष्कासन का पत्र थमा दिया। शिकायत करने वाले भाजपा से जुड़े नेताओं को सोशल मीडिया में जमकर खरी-खोटी सुनाई जा रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved