img-fluid

Love Stories :अंजू के बाद अब प्यार के लिए पाकिस्तान पहुंची चीनी महिला!

July 28, 2023

पेशावर (Peshawar)। इन दिनों सीमा पार की प्रेम कहानियां (Love Stories) काफी सुर्खियों में हैं। खासकर सरहद पार कर अपने प्यार को पाने का मानों एक चलन चल पड़ा है। पहले सीमा हैदर और अंजू तो अब एक चीनी महिला का मामला सामने आया है। पाक पुलिस ने गुरुवार को बताया कि एक चीनी महिला अपने प्रेमी (Chinese woman her boyfriend) से मिलने खैबर पख्तूनख्वा प्रांत (Khyber Pakhtunkhwa Province) पहुंच गई। उसकी दोस्ती सोशल मीडिया पर हुई थी जो प्यार में बदल गई।

चीनी महिला का नाम सुन गाओ फेंग बताया जा रहा है जो 21 साल की है और इस महिला के प्रेमी का नाम जावेद। इन दोनों प्रेमियों खास बात यह है कि भारत अंजू का फेसबुक वाला प्रेमी खैबर पख्तूनख्वा के ऊपरी दीर जिले में रहता है और इस चीनी महिला का प्रेमी निचले दीर जिले में।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, चीन की गाओ फेंग तीन महीने के टूरिस्ट वीजा पर चीन से गिलगिट होते हुए सड़क मार्ग से बुधवार को इस्लामाबाद पहुंची। पुलिस ने बताया कि जावेद मूल रूप से खैबर पख्तूनख्वा के आदिवासी बहुल क्षेत्र में स्थित बाजौर जिले का रहने वाला है। वहीं अफगानिस्तान की सीमा से लगे बाजौर जिले में सुरक्षा स्थिति के कारण जावेद महिला को अपने गृहनगर के बजाय निचले दीर जिले के समरबाग तहसील में अपने मामा के घर ले गया।



पुलिस ने कहा कि महिला के यात्रा दस्तावेज सही हैं और उसने अभी तक जावेद के साथ निकाह नहीं किया है। हालांकि कुछ मीडिया रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि चीनी महिला ने इस्लाम कबूल कर लिया है। निचले दीर जिला पुलिस अधिकारी ने बताया कि चीनी महिला को सुरक्षा प्रदान की गई थी और सुरक्षा चिंताओं के कारण उसकी आवाजाही पर प्रतिबंध लगा दिया था। जावेद और फैंग की मुलाकात सोशल मीडिया एप स्नैपचैट पर हुई थी और वे तीन साल तक संपर्क में थे।

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के अधिकारियों ने बुधवार को कहा कि सतलुज नदी के बाढ़ के पानी में बहकर पाकिस्तान पहुंचे एक बधिर भारतीय नागरिक को एक खुफिया एजेंसी को सौंप दिया गया है। रेस्क्यू 1122 के प्रवक्ता ने यहां कहा कि 50 वर्षीय भारतीय नागरिक बहरा है और सांकेतिक भाषा के माध्यम से बातचीत करता है। उसने कहा कि वह एक हिंदू है और बाढ़ का पानी उसे बहाकर यहां ले आया है।
वहीं प्रवक्ता ने बताया कि मंगलवार को लाहौर से लगभग 70 किलोमीटर दूर पंजाब के कसूर जिले के गंडा सिंह वाला के पास सतलुज के बाढ़ के पानी से वह व्यक्ति बहकर पाकिस्तान में चला गया। मेडिकल जांच के बाद शख्स को जांच के लिए खुफिया एजेंसी को सौंप दिया गया है।

Share:

इस साल जुलाई का महीना रहा सबसे गर्म, अमेरिका और यूरोप में गर्मी ने तोड़े सारे रिकार्ड

Fri Jul 28 , 2023
नई दिल्‍ली (New Delhi) । दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के बड़े इलाके में भले ही इस साल और खासतौर पर जुलाई में प्रचंड गर्मी नहीं पड़ी है, लेकिन दुनिया (World) में बुरा हाल रहा है। इसके चलते इस साल जुलाई का महीना (july month) अब तक के इतिहास में सबसे गर्म (hottest) रहा है। मौसम […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved