बुलंदशहर । फेसबुक(Facebook ) से प्यार, कोतवाली में निकाह (Marriage in Kotwali) और उस निकाह की यूपी पुलिस गवाह बनी है. ये मामला यूपी के जनपद बुलंदशहर से सामने आया है. दरअसल बुलंदशहर (Bulandshahar) के थाना जहांगीराबाद कोतवाली क्षेत्र निवासी आरिफ सैफी ने पहले अलीगढ़ निवासी (Aligarh resident) मुस्कान से फेसबुक से दोस्ती की, दोस्ती प्यार में बदली तो दोनों ने साथ जीने-मरने की कसमें खा डालीं.
कोतवाली में पुलिस के सामने निकाह कर लिया कबूल
मुस्कान की गुहार पर पुलिस ने आरिफ को थाने बुलवाया और जब उसे मुस्कान से मिलवाया गया और पूरी बात बताई गई तो वह शादी के फौरन राजी हो गया, फिर क्या था, थाना प्रभारी ने दोनों के परिवारों को मौके पर बुलवाया तो परिवार ने भी दोनों की शादी पर सहमति जता दी. इस तरह सबकी रजामंदी से इन दोनों ने निकाह कोतवाली में ही पुलिस के सामने कबूल… कबूल… कबूल कर लिया.
वहीं शादी के बाद दोनो परिवारों ने थाने में पुलिसकर्मियों (policemen) समेत मौजूद लोगों को मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर की और खाकी इस निकाह की गवाह बनी, जबकि कोतवाल नीरज कुमार ने नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद देकर उनके सफल वैवाहिक जीवन की कामना की है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved