img-fluid

PUBG गेम खेलते हुआ प्यार, लड़के से मिलने नैनीताल से भागकर MP आई लड़की, रचाई शादी

August 25, 2022

रायसेन। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के रायसेन में शादी का एक दिलचस्प मामला सामने आया है. रायसेन जिले के एक युवक को उत्तराखंड (Uttarakhand) के नैनीताल (Nainital) की एक युवती से ऑनलाइन गेम पब्जी खेलते-खेलते प्यार हो गया.

प्यार ऐसा परवान चढ़ा कि दोनों ने शादी कर ली. प्रेम कहानी तब सामने आई, जब युवती के परिजनों ने नैनीताल के थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई.

दरअसल, रायसेन (Raisen) के पटेल नगर में रहने वाले युवक ने बताया कि लगभग ढाई साल पहले पब्जी गेम खेलने के दौरान उत्तराखंड के नैनीताल में पढ़ने वाली शीतल से उसकी दोस्ती हुई थी. कुछ दिनों के बाद यह दोस्ती प्यार में बदल गई. उसके बाद वे एक दूसरे का फोन नंबर लेकर व्हाट्सऐप पर चैट करने लगे. फिर वीडियो कॉल के जरिए एक दूसरे को देखा.



शादी से पहले युवक सिर्फ एक बार ही शीतल से मिला था. उसके बाद उन्होंने 1 महीने पहले भोपाल में शादी कर ली और साथ रहने लगे. वहीं, युवती शीतल का कहना है कि वह नैनीताल में बीएससी की पढ़ाई कर रही थी. उसे भी पब्जी गेम खेलने का शौक था और गेम खेलते-खेलते योगेश के संपर्क में आई. लगभग ढाई साल बाद उन्होंने शादी कर ली.

युवती ने जाने से किया इंकार
नैनीताल पुलिस जब रायसेन पहुंची तो स्थानीय पुलिस की मदद से रायसेन के पटेल नगर में रहने वाले योगेश और शीतल को थाने में बुलाया. दोनों के बयान लिए गए. इस दौरान थाना प्रभारी ने दोनों को समझाया.

नैनीताल की पुलिस युवती को अपने साथ ले जाना चाहती थी, लेकिन शीतल ने जाने से मना कर दिया. उसने कहा कि वह अपने पति के साथ ही रहना चाहती है और वह बालिग हैं.

युवती ने कहा उसने अपनी इच्छा से योगेश से शादी की है. उस पर किसी का कोई दबाव नहीं है. इस बात पर नैनीताल पुलिस राजी हो गई और युवती को लिए बिना ही उत्तराखंड के नैनीताल वापस लौट गई.

Share:

रांची : अवैध खनन मामले में प्रेम प्रकाश को ED ने किया गिरफ्तार, छापे में घर से AK-47 बरामद

Thu Aug 25 , 2022
रांची । अवैध खनन मामले (illegal mining cases) में रांची (Ranchi) में बुधवार को ईडी (Ed) की छापेमारी (raid) के बाद प्रेम प्रकाश (Prem Prakash) को गिरफ्तार (Arrested) कर लिया गया है। ईडी ने अवैध खनन से जुड़े मामले में मनी लॉन्ड्रिंग ऐक्ट के तहत प्रेम प्रकाश को गिरफ्तार किया है। सीएम हेमंत सोरेन के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved