• img-fluid

    फेसबुक पर प्‍यार, फेरों के बाद दुल्‍हनिया सारे जेवर लेकर फरार

  • October 23, 2024

    नई दिल्‍ली। यूपी के आजमगढ़ (Azamgarh of UP) के रहने वाले इस युवक ने सपने में भी नहीं सोचा था कि फेसबुक (Facebook) पर मिली जिस लड़की के साथ वह पूरी जिंदगी बिताने के सपने बुन रहा है वो उसे धोखा देकर इस तरह फरार हो जाएगी। युवक ने उस लड़की के साथ पिछले साल (2023) दिसम्‍बर में ही सात फेरे लिए थे लेकिन फेरे होते ही नई नवेली दुल्‍हनिया ने अपना असली रूप दिखाना शुरू कर दिया। अब वह घर के सारे जेवर लेकर फरार हो गई। दूल्‍हा, अपने पूरे परिवार के साथ अब पुलिस से गुहार लगा रहा है। इस मामले में कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और जांच में जुटी है।



    लुटेरी दुल्हन का शिकार युवक आजमगढ़ के अतरौलिया थाना क्षेत् का रहने वाला है। युवक ने पुलिस से की गई शिकायत में बताया कि लड़की से उसकी पहली मुलाकात फेसबुक पर हुई थी। वह लड़की बातों से प्रभावित हुआ और देखते ही देखते प्रेम जाल में फंस गया। दोनों के बीच लगातार बातें होती रहीं और फिर दोनों ने शादी करने का फैसला कर लिया। गोरखपुर की लड़की और आजमगढ़ के इस लड़के की शादी हो गई। लेकिन सात फेरे होते ही अपनी दुल्‍हन का नया रूप दूल्‍हे को देखने को मिला। कल तक मीठी और प्‍यारी बातें करने वाली लड़की पत्‍नी बनते ही रोज झगड़े करने लगी। फिर एक दिन पूरे परिवार के जेवर लेकर फरार हो गई। लुटेरी दुल्हन के साथ उसके पिता और भाई ने भी सजिश की थी।

    दूल्‍हे के परिवारालों का आरोप है कि लड़की ने ही फेसबुक पर उसे अपने प्रेम जाल में फंसाया था। दोनों शादी के लिए तैयार हो गए। युवती अपने माता-पिता, भाई सहित अन्य लोगों के साथ आजमगढ़ के अतरौलिया आई। दिसंबर 2023 में अतरौलिया के लोहरा स्थित एक मैरिज हाल में दोनों की शादी हुई। शादी के बाद युवती पति के साथ उसके घर पर रहने लगी। लेकिन दो महीने बाद ही रोज झगड़े होने लगे। इसके बाद एक दिन दुल्‍हन परिवार की सभी महिलाओं के जेवर लेकर घर से फरार हो गई। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने सोमवार को दुल्हन, उसके पिता, भाई, मां सहित नौ लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर लिया।

    Share:

    Who will use the 'clock' election symbol in Maharashtra? SC will hear the case tomorrow

    Wed Oct 23 , 2024
    New Delhi. The Supreme Court has said that it will hear on October 24 the petition of Sharad Pawar-led NCP, in which objection has been raised on the use of ‘clock’ election symbol of Nationalist Congress Party (NCP) led by Maharashtra Deputy Chief Minister Ajit Pawar. The matter was directed to be listed immediately before […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved