• img-fluid

    लव जिहाद : उत्‍तर प्रदेश में SIT ने सौंपी अपनी जांच रिपोर्ट

  • November 24, 2020


    लखनऊ । कानपुर जिले में कथित ‘लव जिहाद’ (Love Jihad) के प्रकरणों की जांच के लिये गठित विशेष अनुसंधान दल (SIT) ने अपनी रिपोर्ट कानपुर के पुलिस महानिरीक्षक (IG) को सौंप दी. जांच में किसी तरह की साजिश की बात सामने नहीं आयी है. लेकिन जो सामने आया है, उससे साफ हो गया है कि कैसे हिन्‍दू लड़कियों को योजना बद्ध तरीके से अपने जाल में फंसाया जा रहा है।

    आईजी मोहित अग्रवाल ने बताया कि एसआईटी ने उन्हें रिपोर्ट सौंप दी है. एसआईटी ने कुल 14 प्रकरणों की जांच की, जिनमें से 11 में अपराध होना पाया गया है. इन मामलों में एसआईटी ने पाया कि अभियुक्तों ने धोखाधड़ी करके हिन्दू लड़कियों से ‘प्रेम सम्बन्ध’ बनाये. बाकी तीन में लड़कियों ने अपनी मर्जी से शादी करने की बात कही है.

    उन्होंने बताया कि शुरू में जांच के दायरे में मात्र छह मामले थे लेकिन मीडिया में मामला आने के बाद कुछ और प्रकरण आये और कुल 14 मामले हो गये. चार मामलों के आरोपियों के कॉल विवरण की पड़ताल से पता चला कि उनमें आपस में लम्बे समय से बातचीत होती थी. चारों ने दूसरे धर्म की लड़कियों को अपने प्रेमजाल में फंसाया था, मगर वह काम अलग-अलग अंजाम दिया गया था. एसआईटी जांच में किसी साजिश या फंडिंग के सुबूत नहीं मिले हैं.

    पुलिस महानिरीक्षक ने बताया कि 11 मामलों में आरोप पत्र दाखिल किया गया है और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. नाबालिग लड़कियों को गलत नाम बताकर प्रेमजाल में फंसाने वाले आरोपियों पर बलात्कार, अपहरण और शादी के लिये मजबूर करने के आरोप भी लगाये गये हैं.

    इस सवाल पर कि जिन मौलवियों ने वे शादियां करायीं, क्या उनके खिलाफ भी कोई कार्रवाई होगी, अग्रवाल ने कहा, ‘अभी तक जितने बयान दर्ज किए गये हैं उनमें हर मामले में मौलवी अलग-अलग हैं. लड़की ने उन्हें जो नाम बताया, उसी हिसाब से उन्होंने निकाह कराया. इसलिये अभी तो लड़कों के पक्ष ही आरोपी हैं.’

    गौरतलब है कि कुछ हिन्दूवादी संगठनों ने कानपुर में कथित लव जिहाद की घटनाओं को लेकर पुलिस महानिरीक्षक मोहित अग्रवाल से शिकायत की थी. इनकी जांच के लिये अपर पुलिस अधीक्षक-दक्षिणी दीपक भूकर की अगुवाई में आठ सदस्यीय एसआईटी गठित की गयी थी.

    पुलिस महानिरीक्षक ने कहा कि पुलिस का मुख्य उद्देश्य यह है किसी भी लड़की को साजिश के तहत न फंसाया जाए. अगर वह वास्तविक प्रेम है तो उसमें पुलिस और कानून की कोई दिक्कत नहीं है. अगर लड़के ने नाम गलत बताकर प्रेम जाल में फंसाया है या लड़की नाबालिग है, तो कानून अपना काम करेगा. अगर लड़की बालिग है और वह दूसरे धर्म में शादी करना चाहती है तो मां-बाप की आपत्ति के बावजूद पुलिस कानून के दायरे में उनका साथ देती है.

    बतादें कि यह देश में एक जिले में शिकायत के आधार पर की गईं जांच में सामने आया है, जबकि हिन्‍दू संगठनों का मानना है कि यदि पूरे देश में हर जिले में यदि पुलिस जांच करले तो साफ पता चल जाएगा कि रोज जिन हिन्‍दू लड़कियों को टार्गेट किया जा रहा है, उनकी संख्‍या हजारों में है.

    Share:

    'ओम: द बैटल विदइन' में नजर आएंगी संजना सांघी

    Tue Nov 24 , 2020
    अभिनेत्री संजना सांघी अपनी दूसरी फिल्म के लिए पूरी तरह तैयार हैं। संजना फिल्म ‘दिल बेचारा’ में सुशांत सिंह राजपूत के साथ बॉलीवुड में अपनी फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। फिल्म ‘ओम: द बैटल विदइन’ में संजना सांघी और आदित्य रॉय कपूर मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म का निर्देशन कपिल वर्मा करेंगे, जो […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved