img-fluid

खंडवा में लव जिहाद: दो साल शोषण के बाद आरोपी बोला ‘धर्म बदल लो तो शादी कर लूंगा’

March 23, 2022

खंडवा। शहर में लव जिहाद (love jihad) का मामले सामने आया है, हताया जा रहा है कि अमजद खान नाम के हार्डवेअर इंजीनियर (Hardware engineer) ने राहुल शर्मा बनकर एक नर्स से दोस्ती की। प्रेम जाल में फंसाकर शादी का झांसा दिया और दो साल तक महिला का यौन शोषण (Sexual Exploitation) करता रहा। जब युवती ने शादी की बात कही तो पता चला कि वह राहुल शर्मा नहीं, बल्कि अमजद है। पीड़िता की शिकायत पर आरोपी अमजद को पुलिस (Police) ने हिरासत में लेकर लव जिहाद की धाराओं में केस दर्ज किया है।


मिली जानकारी के अनुसार मामला मोघट रोड थाने का है। पुलिस के मुताबिक पीड़िता एक अस्पताल में नर्स का काम करती है। जबकि, अमजद कम्प्यूटर हार्डवेअर इंजीनियर है। इनकी मुलाकात दो साल पहले अस्पताल में हुई थी। आरोपी ने अपनी पहचान छुपाई और खुद का नाम राहुल शर्मा बताया। पीड़िता ने हिंदू समझ उससे दोस्ती कर ली। आरोपी ने युवती को प्रेमजाल में फंसा लिया, उसे शादी का वादा कर उसका यौन शोषण भी किया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम व दुष्कर्म सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है।

“शादी कर लूंगा अगर तुम धर्म बदल लो”

पीड़िता ने आरोप लगाया कि शादी के लिए कहा तो अमजद पहले तो आनाकानी करने लगा। जब उसके बारे में युवती ने अपने स्तर पर जानकारी निकाली तो पता चला कि वह राहुल नहीं अमजद है। सच जानने के बाद पीड़िता व अमजद के बीच जमकर विवाद हुआ। तब आरोपी ने पीड़िता से कहा कि ‘मैं दूसरी पत्नी भी रख सकता हूं, शादी कर भी लूंगा अगर तुम धर्म बदल लो तो साथ रह लेंगे’।

Share:

Vivo मार्केट में जल्‍द लॉन्‍च करेगी ये तगड़ा फोन, फीचर्स मिलेंगे ऐसे जो बना देंगे दीवाना!

Wed Mar 23 , 2022
नई दिल्ली. आज के इस आधुनिक युग में स्‍मार्टफोन बाजार में एक से बढ़कर एक स्‍मार्टफोन मौजूद है, साथ ही नए-नए स्‍मार्टफोन लॉन्‍च हो रहें हैं. अब पिछले कुछ हफ्तों से Vivo X Note, X Fold, Vivo Pad, iQOO Neo 6 और Vivo X80 सीरीज के स्मार्टफोन्स के बारे में अफवाहें फैल रही हैं. एक […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved