इंदौर। 18 साल की युवती (girl) ने बचपन (childhood) के दोस्त पर वीडियो (video) बनाकर दबाव बनाते हुए धर्म परिवर्तन (conversion) का आरोप लगाया। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है।
लसूडिय़ा पुलिस (lasudia police) ने बताया कि स्कीम नंबर 78 की रहने वाली युवती (girl) की धार रोड लाबरिया भेरू (labaria bheru) में रहने वाले फरदिल फारुखी से दोस्ती थी। दोनों साथ पढ़े थे। नौवीं कक्षा के बाद फरदिल ने पढ़ाई छोड़ दी, लेकिन दोनों एक-दूसरे से फोन और सोशल मीडिया (social media) के माध्यम से बातचीत करते रहे। कुछ दिनों बाद फरदिल ने युवती (girl) की मां के वाट्सऐप अकाउंट (whatsapp account) का लॉगइन और पासवर्ड (password) पता कर लिया और वाट्सऐप नंबर बदलकर खुद के नंबर से चलाने लगा। बाद में युवती (girl) को पता चला तो फारुखी ने माफी मांगते हुए समझौता कर लिया। इसके बाद दोनों के बीच वापस बातचीत शुरू हो गई। युवती (girl) का आरोप है कि फरदिल ने उसे बुलाकर अश्लील हरकत करते हुए वीडियो बना लिया और धर्म परिवर्तन (conversion) कर शादी करने के लिए दबाव बनाने लगा। उसने युवती (girl) के साथ हरकत करने वाले वीडियो भी इंस्टाग्राम (instagram) में वायरल कर दिए। पुलिस ने फरदिल के खिलाफ मप्र धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम (religious freedom act) के तहत कार्रवाई की है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved