• img-fluid

    लव जिहाद, पति और जेठ ने किया बलात्कार, दो बच्चे हुए तब तक बनाया धर्मांतरण का दबाव

  • April 02, 2023

    इंदौर।  अपनी पहचान छुपाकर नाबालिग (Minor) को बरगलाकर साथ ले जाने वाले जेहादी ड्राइवर ( Jehadi Driver) और उसके भाई के खिलाफ सालों बाद पीडि़ता और उसकी मां ने गंभीर आरोप लगाते हुए रिपोर्ट (Report) दर्ज कराई है। पीडि़ता (Victim) का आरोप है कि एक ड्राइवर ने उसे झांसे में लेते हुए अपनी धार्मिक पहचान छुपाई और उसके साथ शादी की। बाद में ड्राइवर और उसके भाई ने बलात्कार भी किया। धर्म परिवर्तन का दबाव भी बनाया गया। पीडि़ता के दो बच्चे हंै।


    गौतमपुरा पुलिस (Gautampura Police) ने बताया कि खंडवा जिले (Khandwa District) के खालवा गांव (Khalwa Village) की रहने वाली 16 साल की पीडि़ता को महू (Mhow) का रहने वाला ड्राइवर शक्तिसिंह 2016 में बरगलाकर साथ ले गया था। महू में उसने पीडि़ता को रखा। पीडि़ता का एक बेटा और बेटी है। फिलहाल वह बालिग हो चुकी है। बीते कुछ दिनों से शक्ति और उसका भाई पीडि़ता और उसके बच्चों पर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने लगे। बाद में पता चला कि पीडि़ता को लाने वाले जिस ड्राइवर (Driver) ने उसे अपना नाम शक्ति बताया था, वह उसका असली नाम नहीं था। ड्राइवर वर्ग विशेष का था। आरोप है कि ड्राइवर और उसके भाई ने मिलकर नाबालिग की अस्मत लूटी और धमकाया कि जब तक धर्म परिवर्तन नहीं करेगी, तेरे साथ बलात्कार करते रहेंगे। जैसे-तैसे नाबालिग ने मां को पूरा घटनाक्रम बताया। मां हिंदूवादियों के पास पहुंची और फिर हिंदूवादियों की मदद से गौतमपुरा थाने में नाबालिग और उसकी मां ने शिकायत करते हुए दुष्कर्म सहित धर्म परिवर्तन और अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है। पीडि़ता का ड्राइवर ने फर्जी आधारकार्ड भी बनवाया, जिसमें उसके नाम और जन्म तारीख भी बदल दी। फर्जी दस्तावेज बनाने वाले को भी पुलिस आरोपी बनाएगी।

    Share:

    अदाणी के विदेशी सौदों में नियमों के उल्लंघन की जांच कर रहा सेबी, तीन कंपनियों पर शक

    Sun Apr 2 , 2023
    मुंबई। भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) अदाणी समूह (Adani Group) और विदेश की कम से कम तीन कंपनियों के बीच सौदों में नियमों के उल्लंघन (violation of rules) की जांच कर रहा है। ये तीनों कंपनियां अदाणी समूह के संस्थापक गौतम अदाणी के भाई विनोद अदाणी (Vinod Adani) से स्वामित्व के स्तर पर अथवा […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved