दुमका: झारखंड के दुमका में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस, आरजेडी और जेएमएम पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि हमें पता चला है कि झारखंड ऐसा स्टेट है, जहां सबसे पहले लव जिहाद आया. प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने आदिवासी समाज की सचाई को सामने नहीं आने दिया. इसी के साथ पीएम ने यहां घुसपैठियों का मुद्दा भी उठाया है. पीएम मोदी ने कहा कि आज इन घुसपैठियों की वजह से आदिवासी बेटियों की सुरक्षा और उनका जीवन खतरे में पड़ गया है.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि झारखंड में आदिवासी बेटियों के साथ जो हो रहा है, उसके पीछे कौन जिम्मेदार है? पीएम ने इसी के साथ जेएमएम पर भी हमला बोला और आदिवासियों पर जुल्म करने वालों को बचाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि घुसपैठ झारखंड की आज सबसे समस्या बन चुकी है. नक्सलवाद और घुसपैठ से सबसे ज्यादा त्रस्त आदिवासी समाज है.संथाल परगना घुसपैठियों की चुनौती से जूझ रहा है. घुसपैठियों के चलते यहां आदिवासियों की संख्या कम हो रही है.
प्रधानमंत्री मोदी ने इसी के साथ ये भी कहा कि 4 जून के बाद भ्रष्टाचारियों पर एक्शन और तेज होगा. प्रधानमंत्री ने आरोप लगाया कि छापे में पकड़े जा रहे ये पैसे शराब के घोटाले से, टेंडर के घोटाले और खान-खनिज-खनन घोटाले से आ रहे हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि वो हमारी सरकार को इसलिए हटाना चाहते हैं ताकि ताकि उनको फिर से घोटाले करने का मौका मिले.
प्रधानमंत्री मोदी ने इंडिया गठबंधन पर हमले करते हुए कहा कि ये लोग धर्म के आधार पर मुसलमानों को आरक्षण देते हैं. जब मैं कहता हूं कि SC, ST, OBC के आरक्षण की लूट नहीं होने दूंगा तो इनकी परेशानी खड़ी हो जाती है. उन्होंने कहा कि विरोधी नेता चाहे जो कर लें… हम दलित, आदिवासी और पिछड़ा आरक्षण को कम करने की इनकी साजिश कामयाब नहीं होने देंगे.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved