• img-fluid

    चर्च में हुआ प्यार-तिलक लगाकर मनाते हैं दिवाली, न्यूजीलैंड के नए PM की दिलचस्प कहानी

  • November 29, 2023

    डेस्क: प्यार कभी भी किसी को किसी से कहीं भी हो सकता है. इसके लिए न तो कोई तय समय है, न कोई मजहब, न कोई खास जगह और न ही कोई फिक्स इंसान. प्यार में लोग न तो उम्र का फासला देखते हैं और न ही कोई खास जगह. रंग-रूप सबको किनारे रख जब मौका मिलता है लोग प्यार का इजहार कर देते हैं. चाहे इसके लिए जो भी कीमत चुकानी पड़े.

    हम बात कर रहे हैं न्यूजीलैंड के नए पीएम क्रिस्टोफर लक्सन की. क्रिस्टोफर लक्सन इसी सोमवार को प्रधानमंत्री पद की शपथ ली है. उनके प्यार की कहानी बड़ा ही दिलचस्प है. कहा जाता है कि महज 15 साल की उम्र में उन्हें एक लड़की से प्यार हो गया था, जो बाद में चलकर उनकी पत्नी बनीं. उस लड़की से लक्सन की मुलाकात एक चर्च में हुई थी. इसी दौरान वह अमांदा को दिल दे बैठे.

    क्रिस्टोफर तिलक लगाकर मनाते हैं दिवाली
    बता दें कि अमांदा क्रिस्टोफर लक्सन की पत्नी हैं. क्रिस्टोफर लक्सन कोई भी त्यौहार को बड़े ही खास अंदाज में सेलिब्रेट करते हैं. एक तस्वीर में उन्हें तिलक लगाकर दिवाली मनाते देखा गया, जिसकी जमकर तारीफ हुई.


    न्यूजीलैंड के 42वें प्रधानमंत्री हैं क्रिस्टोफर
    19 जुलाई 1970 को क्राइस्टचर्च में जन्मे क्रिस्टोफर न्यूजीलैंड के 42वें प्रधानमंत्री बने हैं. उन्होंने क्रिस हिप्किंस की जगह ली है. जैसिंडा अर्डर्न के पीएम पद छोड़ने के बाद क्रिस हिप्किंस को न्यूजीलैंड का प्रधानमंत्री बनाया गया था. हिप्किंस महज 9 महीने तक देश की बागडोर संभाली. इसके बाद देश में फिर आम चुनाव हुआ, जिसमें क्रिस्टोफर लक्सन ने बाजी मारी.

    लक्सन की नेशनल पार्टी को करीब 40 प्रतिशत वोट मिले थे. जीत के बाद लक्सन ने कहा था कि जनता ने बदलाव के लिए वोट किया. लक्सन ने देश को सही राह पर लाने का वादा किया. लक्सन ने मिडिल क्लास के लिए टैक्स में कटौती, अपराध के खिलाफ कार्रवाई करने जैसे कई वादे किए.

    2019 में हुई लक्सन की राजनीति में एंट्री
    बता दें कि क्रिस्टोफर लक्सन की राजनीति में एंट्री साल 2019 में हुई. इससे पहले राजनीति से उनका कोई नाता नहीं था. पॉलिटिक्स जॉइन करने से पहले लक्सन एयर न्यूजीलैंड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) थे. 2021 से लेकर 2023 तक वह विपक्ष की भूमिका अदा कर रहे थे. क्रिस्टोफर ने यूनिलीवर जैसे कई कंपनियों में काम किया है. यूनिलीवर में उन्होंने 1993 से काम करना शुरू किया. इसके बाद 2008 में वह इस कंपनी के सीईओ और प्रेसिडेंट बन गए. बता दें कि क्रिस्टोफर लक्सन और उनकी पत्नी अमांदा के दो बच्चे हैं.

    Share:

    लश्कर की तरह हमास को प्रतिबंधित करने इजरायल ने भारत से समर्थन की अपील की

    Wed Nov 29 , 2023
      इजरायल  इजरायल ने मुंबई आतंकी हमले की बरसी से पहले खूंखार आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा को बैन किया था। इसी आतंकी संगठन ने मुंबई में हुए भीषण आतंकी हमले को अंजाम दिया था। इस तरह आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में इजरायल ने भारत का साथ दिया था। लेकिन अब वह इसका बदला चाहता है। इजरायल […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved