फिरोजाबाद। ध्वनि प्रदूषण (Noise Pollution) नियंत्रण को लेकर पुलिस ने नगर की कई मस्जिदों के ऊपर लगे ध्वनि विस्तारक यंत्रों को उतरवाया। अभियान के दौरान क्षेत्रों के लोग हैरत में पड़ गए। काफी लोग एकत्रित हो गए। पुलिस का अभियान निरंतर जारी रहेगा। नगर में शनिवार को एसपी सिटी रवि शंकर प्रसाद (SP City Ravi Shankar Prasad) के नेतृत्व में पुलिस ने कई स्थानों पर अभियान चलाकर ध्वनि प्रदूषण नियंत्रित नियमों के तहत धामिक स्थलों से लाउडस्पीकर (Loudspeaker) उतरवाए। नगर में ध्वनि प्रदूषण पर नियंत्रण पाने को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित के निर्देश पर अभियान चलाया गया।
इसी प्रकार रसूलपुर क्षेत्र की करीम होटल के समीप की मस्जिद सहित दो स्थानों से ध्वनि विस्तारक यंत्र उतरवाए। अभियान के दौरान के कई थाने का पुलिस बल तैनात रहा। ध्वनि प्रदूषण के खिलाफ अभियान निरंतर चलता रहेगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved