नई दिल्ली (New Delhi)। दिवंगत सिंगर सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moosewala)के फैंस के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है। सिद्धू मूसेवाला के घर किलकारी गूंजी(the house echoed) है। बीते काफी वक्त से सोशल मीडिया (social media)पर खबर आ रही थी कि सिद्धू मूसेवाला की मां चरण कौर फिर से मां बनने वाली हैं। वहीं, अब उनकी मां ने एक बेटे को जन्म दिया है। सिद्धू मूसेवाला की मां चरण कौर इस बार फिर से एक बेटे की मां बनीं हैं। इस खबर के सामने आते ही सिद्धू मूसेवाला के फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है। चरण कौर के मां बनने की खबर खुद सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर ने सोशल मीडिया पर फैंस के साथ के साथ शेयर की है। बलकौर ने अपने बच्चे की पहली झलक भी सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर की है।
View this post on Instagram
पिता ने दिखाई पहली बेटे की पहली झलक
सिद्धू मूसेवाला के पिता ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने नन्हें बेटे की तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में बलकौर बेटे को गोद में लिए नजर आ रहे हैं। वहीं, उनके पीछे सिद्धू मूसेवाला की तस्वीर रखी नजर आ रही है। एक बार फिर से बेटे के पिता बनने की खुशी बलकौर के चेहरे पर साफ झलक रही है। इस तस्वीर में बलकौर अपने बेटे को गोद में लिए दिख रहे हैं। तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘शुभदीप को चाहने वाली लाखों-करोड़ों आत्माओं के आशीर्वाद से, भगवान ने शुभ के छोटे भाई को हमारी गोद में डाल दिया है। भगवान के आशीर्वाद से परिवार स्वस्थ है और मैं सभी शुभचिंतकों के अपार प्यार के लिए आभारी हूं।’
गोली मारकर सिद्धू मूसेवाला की कर दी गई थी हत्या
आपको बात दें कि साल 2022 में पंजाब के फेमस सिंगर सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। सिद्धू की मौत के बाद काफी बवाल देखने को भी मिला था। सिंगर के फैंस और उनके माता पिता के लिए सिद्धू की मौत का सदमा काफी गहरा था। बता दें कि अपने करियर में सिद्धू ने कई सपुरहिट पंजाबी गाने दिए थे। वो अपने माता-पिता की एक इकलौती संतान थे। उनकी मौत के बाद पारिवार को वारिस देने के लिए उनके पिता बलकौर और माता चरण कौर ने फिर से एक बच्चे को जन्म देने का फैसला लिया। इसके बाद उनकी मां ने आईवीएफ तकनीक से एक बेटे को जन्म दिया। वहीं, अब सिद्धू के भाई के जन्म की खबर सामने आते ही मूसेवाला के प्रशंसकों में खुशी की लहर दौड़ गई।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved