img-fluid

Lotus ने लॉन्‍च की अपनी नई इलेक्ट्रिक SUV, महज 2.95 सेकंड में पकड़ लेगी 100km/h की स्‍पीड

April 19, 2023

नई दिल्ली (New Delhi) । Lotus ने अपनी इलेक्ट्रिक एसयूवी सेग्मेंट में एक नई SUV पेश कर दिया है। इसका नाम ब्रिटिश कंपनी ने Lotus Eletre रखा है। इस एसयूवी की खास बात ये है कि इसके साथ कंपनी ने फ्लैश चार्जिंग रोबोट भी लॉन्च किया है। जिसके लिए दावा किया गया है कि यह 500 किलोवाट तक की चार्जिंग पावर दे सकता है। इसके कारण यह अब तक का सबसे फास्ट चार्जिंग डिवाइस बन जाता है। चार्जिंग सिस्टम का अपना ही एक इंटेलिजेंस है। जो कि विभिन्न तरह के चार्जिंग स्टेशनों पर मिलने वाले विभिन्न तरह के चार्जिंग पोर्ट के अनुसार एडजस्ट हो सकता है। इसे इस्तेमाल करने के लिए मानव हस्तक्षेप की जरूरत नहीं है, क्योंकि चार्जिंग हेड व्हीकल के चार्जिंग पोर्ट में खुद ही अंदर जाकर फिट हो जाता है जिसके लिए इसके अंदर रोबोटिक हाथ दिया गया है।

Lotus Eletre कीमत (Price)
Lotus Eletre कंपनी का पहला इलेक्ट्रिक एसयूवी है जिसे कंपनी चीन में इसी साल लॉन्च करने वाली है। अधिकारिक वेबसाइट पर कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत 89,500 यूरो बताई है जो कि भारतीय करेंसी की हिसाब से लगभग 80 लाख रुपये बनती है।


Lotus Eletre Power फीचर्स (Features)
Lotus Eletre को Shanghai Auto Show में पेश किया गया है। ITHome के अनुसार, कंपनी ने इसमें 600 होर्सपावर तक की मोटर का इस्तेमाल किया है। इलेक्ट्रिक कार के लिए दावा किया गया है कि यह 0-100km/h की स्पीड केवल 2.95 सेकंड में पकड़ सकती है। इसकी रेंज 600 किलोमीटर तक बताई गई है। यानि कि एक बार चार्ज करने पर आप इसे 600Km तक चला सकते हैं। इसकी बैटरी कैपिसिटी 100KW से ज्यादा बताई गई है। 350kW के चार्जिंग सिस्टम के द्वारा चार्ज होने में इसे केवल 20 मिनट का समय लगता है।

इसके अलावा इसे 22KW AC चार्जिंग से भी चार्ज किया जा सकता है। कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को 2022 में घोषित किया था और अब इसे मार्केट में इसकी पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी के तौर पर पेश कर दिया गया है। फिलहाल इसे चीन में ही उपलब्ध करवाया जाएगा। इसके साथ में जो रोबोट फ्लैश चार्जिंग सिस्टम लॉन्च किया गया है, कंपनी इसकी 50 यूनिट चीन में उपलब्ध करवाने की बात कह रही है। यह चार्जिंग सिस्टम सभी तरह के इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के लिए कम्पैटिबल होगा। हालांकि, अन्य मार्केट्स में कंपनी इसे कब तक उतारेगी, इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है।

Share:

नेपाल में 8481 मीटर ऊँची चोटी माउंट मकालू पर चढ़ाई करेंगी विश्व विख्यात पर्वतारोही अनीता कुंडू

Wed Apr 19 , 2023
चंडीगढ़ । विश्व विख्यात पर्वतारोही (World Famous Mountaineer) अनीता कुंडू (Anita Kundu) अब नेपाल में स्थित (Located in Nepal) 8481 मीटर ऊँची चोटी (8481 Meter High Peak) माउंट मकालू पर (On Mount Makalu) चढ़ाई कर (Climb Up)भारतीय तिरंगा फहराएंगी (Unfurl the Indian Tricolor) । विश्व विख्यात पर्वतारोही, तीन बार दुनियाँ के सबसे ऊँचे शिखर माउंट […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved