• img-fluid

    एच-1बी वीजा चयन में लॉटरी सिस्टम होगा समाप्‍त

  • October 30, 2020

    वाशिंगटन । राष्ट्रपति चुनाव (Presidential election)से ठीक पहले अमेरिकी पेशेवरों (American professionals) को लुभाने के लिए ट्रंप प्रशासन (Trump administration) ने एच-1बी वीजा ( H-1B visa) को लेकर अहम कदम उठाया है। उसने वीजा चयन प्रक्रिया में इस्तेमाल होने वाले कंप्यूटराइज्ड लॉटरी सिस्टम (computerized lottery system) को खत्म करने का निर्णय लिया है। इसकी जगह पर वेतन आधारित चयन प्रक्रिया का प्रस्ताव रखा है।

    गौरतलब है कि यह वीजा विदेशी पेशवरों के लिए जारी किया जाता है, जो भारतीयों में खासा लोकप्रिय है। अमेरिका के गृह सुरक्षा विभाग (डीएचएस) ने प्रस्तावित नई प्रक्रिया के संबंध में अधिसूचना जारी की। यह अधिसूचना राष्ट्रपति चुनाव से महज पांच दिन पहले जारी की गई है।

    विभाग ने कहा कि लॉटरी सिस्टम की जगह नई प्रक्रिया अपनाए जाने से अमेरिकी पेशेवरों के वेतन में आ रही गिरावट को रोकने में मदद मिलेगी। वेतन आधारित चयन प्रक्रिया से एच-1बी वीजा धारकों और अमेरिकी पेशेवरों के हितों में बेहतर संतुलन स्थापित करने में मदद मिलेगी।

    इस प्रस्तावित नियम के साथ ट्रंप प्रशासन अमेरिकी कामगारों के हितों की रक्षा करने के अपने वादों को लगातार पूरा कर रहा है। एच-1बी वीजा कार्यक्रम का आमतौर पर अमेरिकी नियोक्ताओं द्वारा दुरुपयोग किया जा रहा है। इस वीजा के जरिये मुख्य रूप से विदेशी पेशेवरों को नौकरी दी जा रही है।’

    Share:

    इस्‍मा ने सरकार के एथेनॉल की कीमतों में बढ़ोतरी का किया स्‍वागत

    Fri Oct 30 , 2020
    – मंत्रिमंडल ने एथेनॉल की कीमत 3.34 रुपये प्रति लीटर तक बढ़ाई नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने एथेनॉल की कीमत में 3.34 रुपये प्रति लीटर तक की बढ़ोतरी करते हुए किसानों को दिवाली का तोहफा दिया है। मंत्रिमंडल ने गुरुवार को एथेनॉल मिश्रित पेट्रोल कार्यक्रम के तहत तेल विपणन कंपनियों के एथेनॉल खरीद तंत्र बनाते […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved