img-fluid

चुनाव में 7 गुना वोटों से हारे लेकिन दौलत में खरगे से दोगुने से भी ज्यादा अमीर हैं शशि थरूर

October 19, 2022

नई दिल्ली: मल्लिकार्जुन खरगे कांग्रेस के नए अध्यक्ष बन चुके है. उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी शशि थरुर को करीब 7 गुने से ज्यादा अंतर से हरा दिया है. शशि थरुर को कुल 1072 वोट मिले जबकि मल्लिकार्जुन खरगे को 7897 मत प्राप्त हुआ है. ये तो हुई चुनाव में वोटिंग की बात लेकिन जब बात फाइनेंस की आती है तो यहां खरगे नहीं बल्कि शशि थरुर बाजी मारते हुए दिखते हैं.

15. 77 करोड़ है खरगे की संपत्ति
साल 2019 में हुए लोकसभा चुनाव के दौरान खरगे ने अपनी संपत्ति को लेकर जो हलफनामा दाखिल किया था. इस एफिडेविड के मुताबिक खड़गे का कुल एसेट 15,77,22,896 रुपए है. इस हलफनामें के मुताबिक उनके उपर 31,22,000 रुपये की लायबिलिटीज भी दिखाई गई है. वहीं कैश की बात करें तो एफिडेविट के मुताबिक उनके पास 6.50 लाख रुपए का कैश दिखाया गया है जिसमें 2.5 लाख रुपए का कैश उनकी पत्नी के नाम पर है.


शशि थरूर ने यहां मारी बाजी

  • 2019 में हुए लोकसभा चुनाव के दौरान दिए गए हलफनामे के मुताबिक थरूर के पास 35 करोड़ का एसेट है
  • कैश के नाम पर है केवल 25000 रुपए
  • देश के 12 बैंकों में है खाता, इन खातों में है 5 करोड़ से ज्यादा की रकम
  • SBI के 5 फिक्स्ड डिपॉजिट खाते मौजूद, इनमें हैं 32 लाख रुपए की रकम
  • 28 कंपनियों में करीब 15 करोड़ रुपए से है ज्यादा का निवेश
  • देश की कई बड़ी कंपनियों में किया हुआ है निवेश

15 करोड़ से ज्यादा का है निवेश
शशि थरुर केवल पैसो में ही नहीं बल्कि निवेश के मामले में स्मार्ट इन्वेस्टर हैं. उनके हलफनामें के मुताबिक उन्होंने शेयर, बॉन्ड्स औऱ डिबेंचर्स के जरिए 15 करोड़ से ज्यादा का रकम निवेश किया हुआ है. इनमें एक्सिस. टाटा, एचडीएफसी, फ्रैंकलिन समेत 28 कंपनियां शामिल हैं. सरकारी योजनाओं में निवेश की बात करें तो खरगे की तरह उन्होंने ने भी एनएसएस, पोस्टल सेविंग स्कीम और एलआईसी में कोई नहीं निवेश नहीं किया हुआ है. वहीं खरगे की बात करें तो उन्होंने केवल फिक्स्ड डिपॉजिट में 65 लाख रुपए का निवेश किया हुआ है. इन एफडीज से इनको मोटा ब्याज मिलता है.

Share:

एनएमएमएसएस के लिए आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर की

Wed Oct 19 , 2022
नई दिल्ली । केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय (Union Ministry of Education) ने छात्रों के हित में (In the Interest of Students) ‘राष्ट्रीय साधन-सह-योग्यता छात्रवृत्ति योजना’ (NMMSS) के लिए आवेदन जमा करने (Submission of Application) की अंतिम तिथि (Last Date) 31 अक्टूबर तक (Until 31 October) बढ़ा दी है (Has Extended) । इस छात्रवृत्ति योजना के दो […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved