नई दिल्ली: मल्लिकार्जुन खरगे कांग्रेस के नए अध्यक्ष बन चुके है. उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी शशि थरुर को करीब 7 गुने से ज्यादा अंतर से हरा दिया है. शशि थरुर को कुल 1072 वोट मिले जबकि मल्लिकार्जुन खरगे को 7897 मत प्राप्त हुआ है. ये तो हुई चुनाव में वोटिंग की बात लेकिन जब बात फाइनेंस की आती है तो यहां खरगे नहीं बल्कि शशि थरुर बाजी मारते हुए दिखते हैं.
15. 77 करोड़ है खरगे की संपत्ति
साल 2019 में हुए लोकसभा चुनाव के दौरान खरगे ने अपनी संपत्ति को लेकर जो हलफनामा दाखिल किया था. इस एफिडेविड के मुताबिक खड़गे का कुल एसेट 15,77,22,896 रुपए है. इस हलफनामें के मुताबिक उनके उपर 31,22,000 रुपये की लायबिलिटीज भी दिखाई गई है. वहीं कैश की बात करें तो एफिडेविट के मुताबिक उनके पास 6.50 लाख रुपए का कैश दिखाया गया है जिसमें 2.5 लाख रुपए का कैश उनकी पत्नी के नाम पर है.
शशि थरूर ने यहां मारी बाजी
15 करोड़ से ज्यादा का है निवेश
शशि थरुर केवल पैसो में ही नहीं बल्कि निवेश के मामले में स्मार्ट इन्वेस्टर हैं. उनके हलफनामें के मुताबिक उन्होंने शेयर, बॉन्ड्स औऱ डिबेंचर्स के जरिए 15 करोड़ से ज्यादा का रकम निवेश किया हुआ है. इनमें एक्सिस. टाटा, एचडीएफसी, फ्रैंकलिन समेत 28 कंपनियां शामिल हैं. सरकारी योजनाओं में निवेश की बात करें तो खरगे की तरह उन्होंने ने भी एनएसएस, पोस्टल सेविंग स्कीम और एलआईसी में कोई नहीं निवेश नहीं किया हुआ है. वहीं खरगे की बात करें तो उन्होंने केवल फिक्स्ड डिपॉजिट में 65 लाख रुपए का निवेश किया हुआ है. इन एफडीज से इनको मोटा ब्याज मिलता है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved