इन्दौर। विधानसभा चुनाव में हारे प्रत्याशियों को आज कांग्रेस अध्यक्ष ने भोपाल बुलाया है। इन प्रत्याशियों से कांग्रेस के नेता हार के कारण पता करेंगे, ताकि आने वाले लोकसभा चुनाव में गलतियों और कारणों को दुरुस्त किया जा सके। जहां-जहां संगठन कमजोर है, वहां भी कांग्रेस नई कार्यकारिणी में सक्रिय नेताओं को मौका देगी। दिल्ली में हुई एआईसीसी की बैठक से लौटने के बाद प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी अब लगातार तीन दिन तक संगठन की बैठकों के माध्यम से कांग्रेस की यथास्थिति जानेंगे। पहले दौर में आज विधानसभा चुनाव हारे सभी 63 प्रत्याशियों को भोपाल बुलाया है, जहां प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में बैठक होना है।
इस दौरान प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष एवं संगठन प्रभारी राजीव सिंह एवं अन्य वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहेंगे। एक तरह से हार की समीक्षा बैठक होना है। पटवारी खुद एक-एक प्रत्याशी से पूछेंगे कि हार के कारण क्या रहे? हार के कारणों को पता करके उसे दूर करने और लोकसभा चुनाव में उस क्षेत्र से पार्टी की क्या स्थिति रहेगी, इस संबंध में भी चर्चा की जाना है। इसके साथ ही बैठक में संगठनात्मक रूप से क्या किया जाए, इसको लेकर भी सुझाव लिए जाएंगे। इसके बाद आने वाले दो दिन कांग्रेस की संगठनात्मक बैठकें भी होंगी। दूसरी ओर एआईसीसी के महासचिव भंवर जितेन्द्रसिंह भी प्रदेश में आ रहे हैं। वे 9 से 12 जनवरी तक चंबल और ग्वालियर अंचल का दौरा करेंगे। उनके साथ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पटवारी के अलावा नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार भी मौजूद रहेंगे। पहले दौर में वे दतिया, भिण्ड, मुरैना, श्योपुर, शिवपुरी, गुना और अशोकनगर जिले में पहुंचेंगे और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved