• img-fluid

    हवा,आंधी से लाखों का नुकसान, शहर रातभर रहा अंधेरे में

  • April 28, 2023

    • अकेले बिजली विभाग को हुआ 50 लाख का नुकसान

    आष्टा। गुरुवार को दिनभर शहर में टूटे हुए पेड़ जो कि रोड पर पड़े हुए थे उन्हें नगरपालिका ने हटवाए वहीं बिजली विभाग भी रात भर से सुधार कार्य में लगा हुआ था। सुबह भी शहर की बिजली सप्लाई शुरू नहीं हो सकी यह जरूर है कि दोपहर तक आधे शहर की बिजली सप्लाई शुरू हो गई थी बस स्टैंड स्थित पेट्रोल पंप का गिरा हुआ छज्जा पंप संचालक ने ठीक करवाया ।
    बता दें कि बुधवार को शाम 7 बजे शहर सहित ग्रामीण अंचलों में आंधी तूफान ने तबाही मचाई थी जहां गांव में दर्जनों पेड़ टूट गए तो वही विद्युत पोल और ट्रांसफार्मर भी खराब हो गए थे। रात को कन्नौद रोड स्थित मेले में भी झूला क्षतिग्रस्त हो गया था।

    अकेले बिजली विभाग को 50 लाख का नुकसान
    कल की आंधी तूफान में आष्टा बिजली विभाग को करीब 5000000 का नुकसान हुआ है विद्युत वितरण कंपनी के डी अजय वाधवानी ने बताया है कि कल हमारा सबसे ज्यादा नुकसान हुआ आकलन के अनुसार 20 ट्रांसफार्मर सहित विद्युत खंभे कुल करीब 50 लाख का नुकसान हुआ है हमारी टीम रात भर से कार्य कर रही है और आज दिनभर भी विद्युत सुधार कार्य जारी रहा।

    पहली बार ऐसा आंधी तूफान
    शहर में वर्षों बाद पहली बार ऐसा आंधी तूफान देखने को मिला कुछ पल में ही चारों ओर हवा आंधी और उसके बाद चारों ओर दर्जनों पेड़ धराशाई हो गए तो वही ट्रांसफार्मर जल गए, विद्युत तार सड़कों पर आ गिरे । यहां तक की बस बस स्टैंड स्थित जय भारत सर्विस स्टेशन का छत भी गिर गया था जिसे आज ठीक कराया गया।

    कहां-कहां गिरे पेड़
    पुराना भोपाल इंदौर मार्ग ,दरगाह के पास ,कन्नौद मार्ग बंजारी माता मंदिर के पास ,ऑफीसर्स कॉलोनी, शंकर मंदिर सिविल अस्पताल के सामने सहित अनेक स्थानों पर पेड़ गिर गए। भोपाल इंदौर हाईवे पर भी कई पेड़ गिर गए। इस दौरान रात्रि में वाहन चालकों को काफी परेशानी उठाना पड़ीं।

    Share:

    वार्ड क्रमांक 28 में साढ़े 12 लाख की लागत से बनने वाली रोड का नगर पालिका अध्यक्ष ने किया भूमिपूजन

    Fri Apr 28 , 2023
    विदिशा। वार्ड क्रमांक 28 राजीव नगर मैं 12.50 लाख की लागत से बनने वाली रोड का भूमि पूजन नगर पालिका अध्यक्ष के द्वारा किया गया नगर पालिका अध्यक्ष प्रीतिराकेश शर्मा ने कहा कि आज इस वार्ड में ओर इस परिषद का पहला भूमि पूजन आज हम 12:30 लाख की लागत से कर रहे हैं और […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved