• img-fluid

    गर्मियों में भूख कम लगने से हो सकती है यह समस्‍या, जाने क्‍या है कारण

  • June 11, 2022

    नई दिल्‍ली । गर्मी के सीजन (summer season) में भूख कम लगना सामान्य बात है. ये मौसम लोगों को पानी, पानी वाले फूड्स और कोल्ड के लिए ललचा सकता है. इसलिए ये सलाह दी जाती है कि अपच से बचने के लिए अपने शरीर की बात सुनें और आहार संबंधी निर्णय लें. न्यूट्रीशनिस्ट (nutritionist) के अनुसार, मौसम हमारे डाइजेशन (Digestion) को इफैक्ट करता है, इसके ठंडे होने पर हमें ज्यादा भूख लगती है और गर्म मौसम होने पर भूख कम लगती है. ये पानी के कम सेवन की स्थिति में भी हमें डिहाइड्रेट महसूस करा सकता है, या हमारे पाचन को सुस्त बना सकता है. दूसरी ओर, मौसम भी हमें फूड इंफेक्शन के प्रति संवेदनशील बना सकता है.

    न्यूट्रीशनिस्ट बताते हैं कि हमारी भूख आमतौर पर हाइपोथैलेमस (hypothalamus) द्वारा कंट्रोल होती है, जो ब्रेन का एपेटाइट सेंटर यानी भूख का केंद्र है. ये तृप्ति (satiety) को भी कंट्रोल करता है, जो निर्धारित करता है कि आपका पेट भरा हैं या नहीं.



    खाए कम और पिएं ज्यादा
    न्यूट्रीशनिस्ट का कहना है कि गर्मियों के मौसम में, “गर्मी शरीर को डिहाइड्रेट कर देती है, ऐसा इसलिए है क्योंकि शरीर अतिरिक्त पानी को बाहर निकालकर अपने तापमान को कंट्रोल करने का प्रयास कर रहा है.” जैसे की, गर्मियों में भूख कम लगना आपके शरीर को ये बताने का तरीका है कि उसे क्या चाहिए. ऐसे में जबरदस्ती खाने के बजाय, “अपने शरीर की सुनें और खूब पानी पिएं”.

    उन्होंने आगे कहा कि “भूख का कम होना एक प्राकृतिक और अस्थायी घटना है. जब मानसून आएगा, तो आप फिर से गर्म चाय और तले पकौड़े के लिए तरसेंगे.

    न्यूट्रीशनिस्ट यह भी बताते हैं कि सर्दियों में, भूख लगना सामान्य है, क्योंकि “हमारी भूख ठंड के मौसम के परिणामस्वरूप उत्तेजित होती है, क्योंकि शरीर का तापमान गिर जाता है. ये इस तथ्य की वजह से है कि खाने से आंतरिक गर्मी उत्पन्न होती है, जिससे शरीर के तापमान में वृद्धि होती है.

    (Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. हम इसकी पुष्टि नहीं करते है.)

    Share:

    महाराष्ट्र में भाजपा के तीनों राज्यसभा उम्मीदवार जीते

    Sat Jun 11 , 2022
    मुंबई । महाराष्ट्र में (In Maharashtra) भाजपा (BJP) के तीनों राज्यसभा उम्मीदवारों (Three Rajya Sabha Candidates) पीयूष गोयल (Piyush Goyal), अनिल बोंडे (Anil Bonde) और धनंजय महाडिक (Dhananjay Mahadik) जीते (Won) । एमवीए से (From MVA) संजय राउत (Sanjay Raut) (शिवसेना), प्रफुल्ल पटेल (Praful Patel) (एनसीपी) और इमरान प्रतापगढ़ी (Imran Pratapgadhi) (कांग्रेस) ने भी जीत […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved