नई दिल्ली (New Dehli) । सिंगर मीका सिंह (Mika Singh) पिछले कुछ वक्त से बीमार (Sick) थे और बिगड़ी सेहत के चलते ही वह विदेश (Foreign) में ही फंस गए हैं। मीका सिंह को उनकी बिगड़ी सेहत (poor health) के चलते अभी तक 15 करोड़ का नुकसान (damage) हो चुका है। सिंगर का कहना है कि उन्हें यह सब अपनी ही गलतियों के चलते भुगतना पड़ रहा है। दरअसल मीका सिंह के गले में इनफेक्शन हो गया है जिसकी वजह से वह इवेंट्स में परफॉर्म नहीं कर पा रहे हैं।
करियर में पहली बार हुआ है ऐसा
मीका सिंह ने बताया कि उन्होंने अपने शरीर को बिलकुल भी आराम नहीं दिया जिसके चलते मेरी तबीयत बिगड़ गई। मीका सिंह ने मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में कहा, “मेरे 24 साल लंबे करियर में ऐसा पहली बार हुआ है जब मुझे शोज पोस्टपोन करने पड़े हैं क्योंकि मेरी तबीयत ठीक नहीं है। जब बात मेरी सेहत की हो तो मैं हमेशा बहुत सतर्क रहता हूं।”
गला खराब, नहीं कर पा रहे परफॉर्म
मीका सिंह ने कहा कि उन्होंने अमेरिका में बैक टू बैक शोज किए और बिना आराम किए काम करने के चलते उनकी तबीयत बिगड़ गई। मीका ने बताया कि एक परफॉर्मेंस के दौरान उन्हें कोल्ड हो गया और उनका गला भी काफी खराब हो गया। डॉक्टर के बताए एहतियातों के चलते अब मीका जहां हैं, बस वहीं पर ठहरे हुए हैं। वह ना तो ट्रैवल करके कहीं जा सकते हैं और ना ही शोज कर सकते हैं।
वर्ल्ड टूर पर निकले हुए हैं मीका सिंह
मालूम हो कि मीका सिंह इन दिनों अपने वर्ल्ड टूर पर हैं और उन्हें कई देशों में जाकर परफॉर्म करना था। हालांकि बिगड़ी तबीयत के चलते वह अभी तक अपना करोड़ों का नुकसान कर बैठे हैं। मीका सिंह ने कहा कि इस दौरान उन्हें कुछ लोगों ने बहुत सपोर्ट किया है क्योंकि उन्हें सीडी व लिप सिंग के जरिए गाने की इजाजत मिल गई
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved