• img-fluid

    25 लाख दीयों से जगमग हुई प्रभु श्रीराम की नगरी अयोध्या, सरयू तट पर बना नया रिकॉर्ड

  • October 30, 2024

    अयोध्या: राम की नगरी अयोध्या (Ayodhya, the city of Rama) में दीपोत्सव के कार्यक्रम में दीप प्रज्वलन की शुरुआत हो चुकी है. प्रभु श्रीराम (lord sri ram) का धाम अयोध्या दीयों से जगमग कर रहा है. सुंदरता नयनाभिराम हैं. कहीं लेजर लाइट्स के अद्भुत नजारे हैं तो कहीं मनमोहक रंगोलियां… अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन (inauguration of ram temple) के बाद ये पहला दीपोत्सव है. देश में दिवाली है… पूरे भारतवर्ष का कोना-कोना चमक रहा है. झालरें, झूमरें, दीये, रंगोली, फूल मालाएं, पुष्प लड़ियां… घरों में चार चांद लगा रही हैं. गली-कूचे रोशन हैं. चप्पा-चप्पा चमक रहा है. वहीं, प्रभु श्रीराम का धाम अयोध्या दीयों से जगमग कर रहा है.

    राममंदिर के उद्घाटन के बाद अयोध्या में दिवाली का भव्य आयोजन किया जा रहा है. इस अवसर पर राममंदिर में पहली दिवाली पर रामलला पीतांबर धारण करेंगे. पीले रंग के सिल्क की धोती और वस्त्र में ही रामलला का शृंगार होगा. दीपावली के लिए ख़ास तौर पर रामलला का डिज़ाइनर वस्त्र तैयार किया गया है. पीले रंग के सिल्क के वस्त्र पर रेशमी कढ़ाई के साथ ही सोने और चांदी के तारों की कढ़ाई भी की गई है. कई लड़ियों की माला और आभूषणों से रामलला का शृंगार किया जाएगा. पीला रंग शुभ माना जाता है और रेशमी वस्त्र को भी शुभ माना गया है. गुरुवार को दिवाली होने की वजह से भी रामलला पीले वस्त्र में दर्शन देंगे.


    अयोध्या में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि भारत के प्रति दुनिया का नजरिया बदल गया है. भारत ने जिस गति से प्रगति की है, उससे पूरी दुनिया भारत की ओर देख रही है. भारत का ज्ञान, परंपरा, योग, आयुर्वेद, संस्कृति आज पूरी दुनिया में स्थापित हो रही है. भगवान श्रीराम के मंदिर की स्थापना के बाद भारतके सौभाग्य का सूर्य फिर से उदय हो रहा है. आज का दीपोत्सव निश्चित रूप से हमारे लिए संकल्प का दिन है कि हम इस देश को दुनिया का सबसे शक्तिशाली, समृद्ध और सक्षम देश बनाएंगे.

    Share:

    पेट्रोल-डीजल पंप डीलरों का कमीशन बढ़ेगा पर नहीं बढ़ेंगे डीजल-पेट्रोल के दाम

    Wed Oct 30 , 2024
    नई दिल्ली । पेट्रोल-डीजल पंप डीलरों का कमीशन (Commission of Petrol and Diesel pump Dealers) बढ़ेगा (Will Increase) पर डीजल-पेट्रोल के दाम (But Prices of Diesel and Petrol) नहीं बढ़ेंगे (Will Not Increase) । दीपावली पर तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल पंप डीलरों को बड़ी सौगात दी है। तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved