जांजगीर चांपा । परेश रावल और अक्षय कुमार की फिल्म ओएमजी (Oh my God) की तर्ज पर छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के जांजगीर चांपा (Janjgir Champa) के जल संसाधन विभाग के अधिकारियों ने अवैध कब्जे (Illegal occupation) के लिए भगवान शिव (Lord Shiva) को दोषी (Guilty) मानते हुए उन्हें एक नोटिस जारी कर दिया (Notice issued) ।
पत्रकार बिरादरी में मामला उजागर होने के बाद जल संसाधन विभाग के अधिकारी अपनी गलती स्वीकार करते हुए नोटिस वापस लेकर उसमें बदलाव करने की दलील दे रहे हैं। फिलहाल जिले में शिव मंदिर के नाम नोटिस का विषय गरमाया हुआ है और जिला मुख्यालय में चर्चा का विषय बना हुआ है।
बताया जा रहा है कि जल संसाधन विभाग द्वारा नहर किनारे के शासकीय भूमि पर बेजा कब्जाधारी लोगों को नोटिस थमाया जा रहा है। इसी संबंध में जल संसाधन विभाग के एसडीओ द्वारा 46 लोगों को नोटिस जारी किया गया था, जिसमें जांजगीर के वार्ड नंबर 8 के नहर किनारे स्थित शिव मंदिर का नाम भी है।
जल संसाधन विभाग के एसडीओ द्वारा एक नोटिसजारी कर कब्जा हटाने के लिए एक सप्ताह का समय दिया गया है। इस नोटिस को लेकर अब जल संसाधन विभाग के अधिकारी की इन दिनों खूब चर्चा हो रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved