पनागर। जैन समाज पनागर के तत्वावधान में शरद पूर्णिमा के पावन पर्व पर 17 को भगवान श्री 1008 शांतिनाथ स्वामी जी का महा मस्तकाभिषेक का आयोजन किया गया है। जिसमें सुबह से लेकर रात्रि तक विविध धार्मिक एवं सांस्कृतिक आयोजन किया जा रहे हैं।
सुबह नवयुवकों द्वारा 8 बजे शाकाहार के संदेश को लेकर वाहन रैली द्वारा नगर भ्रमण 9 बजे, कमानिया गेट पर अतिथियों द्वारा ध्वजारोहण 9:30 बजे, बाजार जैन मंदिर जी में ध्वजारोहण 12 बजे, श्रीजी का नगर में विमान बिहार जुलूस 2 बजे, बड़े जैन मंदिर में भगवान का महामस्तकाभिषेक महोत्सव दोपहर 3:30 बजे आचार्य श्री विद्यासागर महाराज जी की संगीतमय पूजन के साथ रात्रि 8 बजे जैन नाटक समिति की अनुपम प्रस्तुति होगी।संगीतकार अनुभव जैन एंड पार्टी द्वारा अपनी संगीत मय प्रस्तुति की जाएगी। प्रतिष्ठाचार्य ब्रह्मचारी जिनेश भैया, ब्रह्मचारी नरेश भैया, गुरुकुल मढिय़ा जी के सानिध्य में समस्त कार्यक्रम संपन्न होंगे। श्री जैन प्रबंधकारिणी के अध्यक्ष राजेश कटंगा, अभिनंदन चौधरी, संतोष चौधरी, आनंद लसगरी, पवन लसगरी, आनंद जैन मिंचू, रजनीश चौधरी, राहुल बड़कुल, प्रतीक जैन, संजय जैन ने समस्त धर्म प्रेमी जनों से उपस्थित होकर धर्म लाभ लेने की अपील की है।