• img-fluid

    भगवान राम का तिलकोत्सव आज, जानकी मंदिर के छोटे महंत चढ़ाएंगे तिलक

  • November 18, 2024

    अयोध्या: भगवान श्रीराम (Lord Ram) के विवाह की तैयारियां जोरों शोरों से चल रही हैं. विवाह अगले महीने 6 दिसंबर को संपन्न होगा. इससे पहले आज यानी सोमवार को तिलक चढ़ाया जाएगा, जिसके लिए नेपाल से 501 तिलकहरू यानी तिलक चढ़ाने वाले अयोध्या (Ayodhya) पहुंचेंगे. भगवान राम के तिलकोत्सव समारोह (Tilkotsav Celebrations) में शामिल होने के लिए नेपाल (Nepal) के मधेश प्रदेश के सीएम रवाना हुए और शाम सात बजे तक उनका काफिला गोपालगंज पहुंच गया.

    नेपाल से हमेशा भगवान राम के लिए तिलक आता रहा है और इस बार भी विवाह समारोह से पहले तिलकोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. इस दौरान बारात का न्योता भी दिया जाएगा. तिलकोत्सव का समय 2 बजे है, जो रामसेवक पुरम में किया जाएगा. तिलकोत्सव की तैयारियों और सभी व्यवस्थाओं के लिए महासंघ के नेपाल राष्ट्र के संयोजक रघुनाथ शाह के साथ 12 से ज्यादा लोग यहां पहले ही पहुंच चुके हैं.


    रामसेवक पुरम में खूब तैयारियां चल रही हैं. एक 100 गुणा 90 फिट का बड़ा मंच तैयार किया जा रहा है. तिलकोत्सव के लिए सभी संत और महंत को निमंत्रण पत्र भेज दिए गए हैं और सभी को आमंत्रित कर दिया गया है. इसी निमंत्रण पत्र में 26 नवंबर को अयोध्या से नेपाल के जनकपुर जाने वाली बारात का विवरण भी दिया गया है. हालांकि बारात के लिए अलग से भी निमंत्रण पत्र बनाया जाएगा लेकिन वह सिर्फ कुछ ही बारातियों को भेजा जाएगा.

    सीता माता के छोटे भाई की भूमिका जानकी मंदिर जनकपुर के छोटे महंत रामरोशन दास निभाएंगे और भगवान राम को तिलक चढ़ाएंगे. तिलक चढ़ाने वाले 501 तिलकहरूओं के लिए भोजन में आलू टिक्की, पापड़ी चाट, छोले, चावल, रायता, हलवा, पापड़, सब्जी, पूड़ी समेत कई स्वादिष्ट पकवान का इंतजाम किया गया है. तिलकोत्सव में महिलाएं भी शामिल हो रही हैं, जो अवध क्षेत्र में गाए जाने वाले परंपरागत लोकगीतों का मंगलयान करेंगी.

    Share:

    सऊदी अरब : सरकार ने निजी और कारोबारी इस्तेमाल के लिए धार्मिक और राष्ट्रीय प्रतीकों के इस्तेमाल पर लगाया प्रतिबंध

    Mon Nov 18 , 2024
    रियाद: सऊदी अरब (Saudi Arabia) की सरकार (Government) ने धार्मिक और राष्ट्रीय प्रतीकों के इस्तेमाल पर अहम फैसला लिया है। सऊदी ने निजी और कारोबारी इस्तेमाल के लिए धार्मिक (religious) और राष्ट्रीय प्रतीकों (national symbols) के उपयोग पर प्रतिबंध लगा दिया है। देश के वाणिज्य मंत्री डॉक्टर माजिद अल कसाबी ने कहा है कि सऊदी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved