img-fluid

बंगाल में भगवान राम खत्म करेंगे अन्याय, ‘मां माटी मानुष’ भूलीं ममता बनर्जी- गिरिराज सिंह

August 16, 2024

डेस्क: पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के ‘तोड़फोड़ के पीछे वाम और राम’ वाले बयान पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा है कि सत्ता के चक्कर में ममता बनर्जी ‘मां माटी मानुष’ को भूल गई हैं और अब उन्होंने भगवान राम को गाली देना शुरू कर दिया है. कोलकाता की हालिया घटना निर्भया कांड से भी ज्यादा क्रूर है. कल हमें बंगाल में भी एक बिना सिर की लाश मिली. भगवान राम शांति और सद्भाव के प्रतीक हैं. वे बंगाल में अन्याय खत्म करेंगे.


ममता बनर्जी के बयान पर बीजेपी प्रवक्ता आरपी सिंह ने कहा कि ममता बनर्जी को राम और हिन्दुओं से कितनी नफरत है, ये उनका बयान दर्शाता है. सारा काम उनकी पार्टी के द्वारा कराया गया है, वह गृह मंत्री हैं, उनका डिपार्टमेंट, इंटेलिजेंस क्या कर रहा था? उन्हें तुरंत इस्तीफा देना चाहिए. अब जांच सीबीआई को गई तो कहती हैं रविवार तक फांसी दे दो. पहले जांच सीबीआई को देने को तैयार नहीं थीं. ममता सरकार आखिरकार किसको बचाना चाहती है? अपने कुकर्म को बचाने के लिये इस तरह के बयान दे रही हैं.

कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में जूनियर डॉक्टर के साथ रेप और हत्या की घटना पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि मेरी और बंगाल के लोगों की संवेदनाएं पीड़ित परिवार के साथ हैं. यह बहुत बड़ा अपराध है. इसकी एकमात्र सजा फांसी है. अगर अपराधी को फांसी होगी तभी लोगों को इससे सबक मिलेगा लेकिन किसी निर्दोष को सजा नहीं मिलनी चाहिए.

Share:

J-K में आतंकियों के लिए काल बनेगी ‘SPECIAL-19’ टीम, 8 जिलों में संभालेगी मोर्चा

Fri Aug 16 , 2024
डेस्क: जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) में आतंक के मामले बढ़ते जा रहे हैं, पिछले 78 दिन में घाटी में 11 हमले हुए हैं, जिसके बाद सुरक्षाबल तैनात (Security Forces Deployed) है और हर हलचल पर नजर रखे हुए हैं. इसी के चलते आतंकवाद पर लगाम लगाने के लिए ‘SPECIAL 19’ की टीम तैनात की गई है […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved