• img-fluid

    ‘भगवान राम शाकाहारी नहीं, मांसाहारी थे’, विवादित बयान देने वाले NCP नेता जितेंद्र आव्हाड ने मांगी माफी

  • January 04, 2024

    मुंबई: भगवान राम (lord ram) को मांसाहारी (non-vegetarian) बताने वाले नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (Nationalist Congress Party) से विधायक जितेंद्र आव्हाड (Jitendra Awhad) ने माफी (Forgiveness) मांग ली है. उन्होंने कहा है कि कभी-कभी गलती (Mistake) हो जाती है. अपने बयान पर माफी मांगते हुए जितेंद्र आव्हाड ने कहा कि वह इस मुद्दे को तूल नहीं देना चाहते थे. लेकिन वाल्मिकी रामायण (Valmiki Ramayana) में कई कांड हैं, जिनमें अयोध्या कांड (Ayodhya incident) भी है. इसमें श्लोक नंबर 102 है, जिसमें इसका जिक्र है. आव्हाड ने कहा, ‘मैं बिना रिसर्च कुछ नहीं बोलता. मैं मुद्दे को तूल नहीं देना चाहता, लेकिन अगर मेरी बात से किसी को ठेस पहुंची है तो मैं माफी मांगता हूं. मैं खेद व्यक्त करता हूं. कभी-कभी गलती हो जाती है.


    बता दें कि शरद पवार गुट के एनसीपी नेता जितेंद्र आव्हाड ने भगवान राम को लेकर विवादित बयान दिया था. जितेंद्र आव्हाड ने विवादित बयान देते हुए कहा था कि राम हमारे हैं और वह बहुजन हैं. राम शाकाहारी नहीं, मांसाहारी थे. वे शिकार करके खाते थे. उनके इस बयान को लेकर बीजेपी और अजित गुट के नेताओं ने नाराजगी जाहिर की थी. अजित गुट की एनसीपी के कार्यकर्ताओं ने मुंबई में आव्हाड के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया था.

    https://youtu.be/sUjUl1pp8Fw

    दरअसल, जितेंद्र आव्हाड ने कहा था कि आप चाहते हैं कि हम शाकाहारी बन जाएं, लेकिन हम राम को अपना आदर्श मानते हैं और मटन खाते हैं. यह राम का आदर्श है. वह शाकाहारी नहीं बल्कि मांसाहारी थे. 14 साल तक जंगल में रहने वाला व्यक्ति शाकाहारी भोजन की तलाश में कहां जाएगा? ये सही या गलत? मैं हमेशा सही कहता हूं.

    Share:

    अयोध्या में भगवान श्री राम के स्वागत के लिए पूरे देश में उत्साह है : प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी

    Thu Jan 4 , 2024
    नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने गुरूवार को कहा कि अयोध्या में (In Ayodhya) भगवान श्री राम (Lord Shri Ram) के स्वागत के लिए (To Welcome) पूरे देश में (In the Entire Country) उत्साह है (Is Enthusiasm) । हर कोई अलग-अलग रूप से अपनी भावनाएं व्यक्त कर रहा है। प्रधानमंत्री मोदी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved