लंदन । भारतवंशी अर्थशास्त्री और लेखक लार्ड मेघनाद देसाई ने ब्रिटेन की विपक्षी लेबर पार्टी छोड़ दी है। उन्होंने पार्टी पर नस्लवाद से प्रभावी तरीके से निपटने में विफल रहने का आरोप लगाते हुए इस्तीफा दिया है। अब वह ब्रिटिश संसद के उच्च सदन में एक निर्दलीय के तौर पर बैठेंगे ‘मैं लेबर पार्टी का लंबे समय से समर्थक रहा हूं, लेकिन 49 वर्ष बाद गुरुवार को अपनी सदस्यता खत्म करने का निर्णय लिया। ऐसा करने के पीछे मूल वजह पूर्व पार्टी नेता जेरेमी कॉर्बिन को दोबारा पार्टी में शामिल करना है।’
देसाई ने कहा कि देश के मानवाधिकार आयोग ने उन्हें गैरकानूनी कृत्यों के लिए जिम्मेदार पाया था, लेकिन निलंबन के 19 दिन बाद उन्हें पार्टी में फिर शामिल कर लिया गया। देसाई ने कहा, ‘बिना किसी माफी के उन्हें फिर से पार्टी में शामिल किए जाने का यह बहुत ही अजीबोगरीब फैसला है। उन्होंने हाउस ऑफ कामंस में पार्टी व्हिप मानने से भी इन्कार कर दिया था। यहूदी सांसदों के साथ ना केवल दुर्व्यवहार किया गया था बल्कि महिला सांसदों को ट्रोल किया गया।’ उन्होंने अपना इस्तीफा हाउस ऑफ लार्ड्स में लेबर पार्टी की नेता बैरोनेस एंजेला स्मिथ को भेज दिया है। बता दें कि लेबर पार्टी पर नस्लवाद का आरोप लगते रहे हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved