• img-fluid

    भगवान जगन्नाथ का रथ उत्सव आज

  • July 12, 2021

    • मंदिर प्रांगण में विधि विधान से हुआ पूजन अर्चन

    जबलपुर। भगवान जगन्नाथ के भात को जगत पसारे हाथ, आज मंगलवार को भगवान जगन्नाथ की रथ उत्सव कार्यक्रम विधि विधान से मनाया गया। जगदीश मंदिर प्रांगण में ही भगवान जगन्नाथ के रथ को रखा गया, कोरोना काल के कारण नगर में रथ भ्रमण की अनुमति नहीं दी गई। जिससे मंदिर प्रागंण में ही पूरे विधि विधान से भगवान जगन्नाथ का पूजन अर्चन किया गया। उल्लेखनीय है कि दो साल से भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा नगर भ्रमण पर नहीं निकल रहीं है, जिसका कारण कोरोना संक्रमण है। इस वर्ष भी भगवान जगन्नाथ की रथ महोत्सव मंदिर प्रांगण में मनाया जा रहा है। जानकारी अनुसार भगवान जगन्नाथ की 21 दिन की चंदन यात्रा शुरु होती है। इस दौरान स्नान पूर्णिमा को जगन्नाथजी, बालभद्र व सुभद्रा को कलश के पानी से स्नान कराया जाता है। इसके बाद उन्हें एकांत कक्ष में रखा जाता है। उसके अगले 15 दिन तक महाप्रभु को छप्पन भोग न लगाकर फलाहर व औषधियों का भोग लगाया जाता है। आज सोमवार सुबह मंगला आरती के साथ ही विधिपूर्वक रथयात्रा शुरु होती है। इस दौरान मंदिर से निकलने के पहले महाप्रभु को फूलों का मुकुट पहनाया जाता है, जिसे ताहिया कहते है। रथ पर श्रृंगार के साथ महाप्रभु सवार होकर श्रृद्धालुओं को दर्शन देते है। इस संबंध में जगदीश मंदिर के पुजारी देवेन्द्र त्रिपाठी ने बताया कि इस मर्तबा भी कोरोना के कारण भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा नगर में भ्रमण नहीं करेगी। मंदिर प्रांगण में श्रृद्धालू पहुंच रहे है और विधि विधान से पूजन-अर्चन करेंगे। जिसमें पूरी तरह से सोशल डिस्टेसिंग का पालन किया जा रहा है।

    Share:

    Activa में शराब बेचने निकला आरोपी पकड़ाया, घर में मिला जखीरा

    Mon Jul 12 , 2021
    बेलबाग पुलिस की कार्रवाई, कच्ची शराब के साथ भी आरोपी गिरफ्तार जबलपुर। एक्टिवा में अंग्रेजी शराब की पेटी लेकर बेचने निकले एक वृद्ध आरोपी को पुलिस ने घोड़ा अस्पताल के समीप से धर दबोचा। जिसके पास से पुलिस ने एमडी नंबर-1 की 12 बॉटल बरामद की। पूछताछ के बाद जब पुलिस ने आरोपी के घर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved