• img-fluid

    आम रस पीकर भगवान जगन्नाथ पड़े बीमार, 15 दिन के लिए हुए क्वॉरेंटाइन, वैद्यजी कर रहे इलाज

  • June 15, 2022

    कोटा। आपने आज तक सुना होगा कि मौसम परिवर्तन(weather change) के साथ ही घरों में लोग बीमार (Sick) पड़ जाते हैं, जिन्हें इलाज के लिए डॉक्टर के पास जाना पड़ता है। लेकिन आपसे यह कहा जाए कि मंदिर में मौजूद भगवान भी बीमार हो चुके हैं, जिनका इलाज भी वैद्यजी के द्वारा किया जा रहा है, तो आपको भी यह सुनकर आश्चर्य होगा। भगवान के बीमार होने का कारण भी आम रस (mango juice) है, जिसका सेवन करने से भगवान(God) का स्वास्थ्य बिगड़ा है। जी हां! यह बिलकुल सच है और ये हुआ है कोटा में।



    भगवान बीमार हैं, नहीं बजेंगी घंटियां
    दरअसल कोटा के रामपुरा इलाके में स्थित भगवान जगन्नाथ मंदिर (Lord Jagannath Temple) में भगवान इन दिनों बीमार हो गए हैं। भगवान जगन्नाथ का इलाज करने के लिए वैद्यजी हर रोज मंदिर पहुंचते हैं। इतना ही नहीं, भगवान का स्वास्थ्य बिगड़ा होने के चलते मंदिर में किसी भी प्रकार के शोर-शराबे पर पूर्णतया प्रतिबंध लगा हुआ है। यहां तक कि मंदिर में लगी घंटियों और सभी दरवाजों व खिड़कियों को बांधकर रखा गया है ताकि किसी तरह का कोई व्यवधान उत्पन्न न हो सके। मंदिर में भगवान के दर्शन बंद कर दिए गए हैं, केवल पुजारी और वैद्यजी को ही इलाज हेतु सुबह-शाम भगवान तक पहुंचने की इजाजत है। भगवान जगन्नाथ का इलाज इसी तरह 15 दिनों तक लगातार होगा और 15 दिनों तक के लिए भगवान क्वॉरेंटाइन रहेंगे।

    मंदिर पुजारी कमलेश दुबे ने बताया कि पूर्णिमा के दिन स्नान के बाद 200 किलो आम के रस का सेवन करने से मंदिर में भगवान जगन्नाथ बीमार हो गए हैं। जिसका इलाज वैद्यजी के द्वारा किया जा रहा है। साथ ही भगवान जब थक जाते हैं तो उन्हें आराम की सख्त जरूरत होती है। इस दौरान इनकी बच्चों की तरह सेवा करनी पड़ती है। पुजारी का कहना है कि ये सब परंपरा का हिस्सा है। सामान्य वर्ष में भगवान जगन्नाथ के शयनकाल का समय 15 दिन का रहता है। उन्होंने बताया इसी माह में आधा घंटे के लिए भगवान के सिंहद्वार में विराजित दर्शन देंगे। जिसके बाद मंदिर में हवन और शुद्धिकरण किया जाएगा।

    सालों पुराना मंदिर, सालों से चली आ रही परंपरा
    पुजारी कमलेश दुबे का कहना है कि यह मंदिर करीब 350 साल पुराना रियासत कालीन है। दरअसल हाड़ौती के लोग आर्थिक स्थिति की वजह से हजारों किलोमीटर दूर जगन्नाथ पुरी मंदिर में दर्शन करने नहीं जा पाते। इसलिए उस समय के राजा पूरी से ही भगवान की प्रतिमा लेकर कोटा आए थे और उसकी रामपुरा में स्थापना कर दी। तभी से यह परंपरा निभाई जाती है। कमलेश दुबे का कहना है कि यहां आने वाले श्रद्धालुओं को कभी भी पूरी जाने की कमी महसूस नहीं होती है।

    Share:

    प्रतिबंधित PUBG आखिर कैसे चल रहा ! आईटी मंत्रालय से जवाब तलब

    Wed Jun 15 , 2022
    नई दिल्ली! सर्वोच्च बाल अधिकार संगठन एनसीपीसीआर (NCPCR) ने इलेक्ट्रानिक्स और इनफार्मेशन टेक्नोलाजी मंत्रालय से पूछा है कि प्रतिबंधित पबजी गेम (PUBG Game) अभी भी भारतीय नाबालिगों को कैसे उपलब्ध है? हाल ही में आनलाइन गेम पबजी PUBG खेलने से रोकने पर लखनऊ में 16 साल के लड़के के अपनी मां की गोली मारकर हत्या […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved