महिदपुर। जांगड़ा पोरवाल समाज द्वारा तीन दिवसीय प्रतिष्ठा महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। कल भगवान गरुड़ गोपालजी की प्रतिमा को मंदिर में विराजित किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में समाजजन एवं अन्य नागरिक शामिल हुए। वेदाचार्य डॉ. पतंजलि पाण्डे के आचार्यत्व में विविध पूजन कार्य प्रारम्भ किए गए। पूरे मन्दिर परिसर को धर्म ध्वजाओं, रंगबिरंगे पुष्पों, विद्युत उपकरणो से सजाया गया। प्रथम दिवस बैण्ड बाजे घोड़ा बग्घी धर्म ध्वजा के साथ भगवान श्री गरुड़ गोपाल की शोभायात्रा नगर के प्रमुख मार्गों से निकाली गई। रथ पर भगवान गरुड़ गोपाल को विराजित किया गया। प्रथम दिवस प्रदीप कुमार अशोक कुमार मजावदिया किराना वाला परिवार नें भोजन प्रसादी का आयोजन किया। रात्रि में जगदीश पोरवाल डेलचीवाला परिवार ने श्री खाटू श्याम की भजन संध्या का आयोजन किया।
द्वितीय दिवस प्रहलाद कुमार पोरवाल इत्रवाला परिवार ने मालवा के संगीतकार आराधना मण्डल का सुन्दरकाण्ड पाठ आयोजित किया। तृतीय दिवस इंदुबाला डॉ. रामचंद्र गुप्ता परिवार झारड़ा वाला एवं पूर्व विधायक रामचंद्र चौधरी परिवार महिदपुर द्वारा भगवान की स्थापना एवं पूर्णाहुति का लाभ लिया गया। भगवान के शिखर स्थापना का लाभ दिलीप कुमार रामचंद्र मजावदिया परिवार ने लिया। साथ ही ध्वज चल समारोह एवं ध्वजारोहण का लाभ प्रकाशचन्द्र पोरवाल परिवार ने लाभ लिया। तीन दिवसीय आयोजन भगवान की स्थापना के विविध पूजन, अभिषेक, श्रृंगार के साथ ही यज्ञ आदि विधि विधान पूर्वक संपन्न करवाए। महोत्सव में अखिल भारतीय जांगड़ा पोरवाल समाज के स्वजातीय परिवारजनों, राष्ट्रीय एवं प्रदेश स्तर के सामाजिक पदाधिकारीगणों ने अपनी महत्वपूर्ण उपस्थिति दर्ज करवाई। बालिका मण्डल, युवती मण्डल, महिला मण्डल, नवयुवक मण्डल समाज के वरिष्ठजन सहित नागदा, जावरा, आलोट, झारड़ा, उज्जैन, इन्दौर, उन्हेल, महिदपुर रोड सहित नगर के प्रबुद्ध गणमान्य नागरिक सम्मिलित हुए। उपरोक्त जानकारी स्वस्तिक चौधरी ने दी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved