img-fluid

घरों से लेकर चौराहों तक विराजे भगवान गजानन

September 01, 2022

  • घर-घर विराजे गणपति बप्पा
  • पांडवों की आकर्षक साज.सज्जा की गई
  • आज से 10 दिवसीय गणेश उत्सव पर्व शुरू

आष्टा । आष्टा तहसील सहित ग्रामीण अंचलों में बुधवार से मंगल मूर्ति श्री गणेश का मंगल प्रवेश धूमधाम से हुआ। विंध्य विनाशक भगवान गजानंद की आराधना हेतु गली गली चौराहे चौराहे और बाजारों में भक्तों की उमंग देखते ही बन रही है। इस दौरान बाजार में भी आज काफी चहल.पहल देखी गई नगर के अनेक स्थानों पर भगवान गजानंद के आकर्षक पंडाल सजाए गए हैंए इतना ही नहीं कई जगहों पर सामाजिक एदेश प्रेम के संदेश से ओतप्रोत पांडाल भी बनाए गए हैं नगर में वर्षों से आयोजित होता आया यह पर्व आज बुधवार से पूरे 10 दिनों तक मनाया जाएगा।

घरों से लेकर चौराहों तक गणपति बप्पा
सिद्धिविनायक गजानन श्री गणेश आज घरों से लेकर नगर के विभिन्न चौराहों पर शुभ मुहूर्त में विराजित हुए गणपति बब्बा को कोई सिर पर रखकर तो कोई अपने अपने वाहन में रखकर तो कोई ट्रैक्टर ट्राली में श्रद्धा के साथ घर ले गए और विधि विधान के साथ पूजा अर्चना कर शुभ मुहूर्त में स्थापना की गई। बता दें कि कोरोना कॉल में 2 वर्षों तक कोई भी त्यौहार नहीं मन पाए थे लेकिन इस बार सारे त्यौहार उत्साह और उमंग से मनाए जा रहे हैं गणेश उत्सव समितियों ने इस बार आकर्षक पांडाल बनाकर विद्युत साज.सज्जा की है।

इन स्थानों पर विराजे गणपति बप्पा
शहर में आज बुधवार से गणेश उत्सव की धूम है आज नगर के विभिन्न चौराहों से लेकर गलियों वह गांव में और हर घर में गणपति बब्बा की स्थापना की गई है। वहीं शहर के बुधवारा, परदेसीपुरा, बस स्टैंड ,बड़ा बाजार ,सब्जी मंडी ,अलीपुर चौराहा ,गल चौराहा ,शासकीय कॉलोनी ,चार बत्ती चौराहा ,इंदिरा कॉलोनी ,बजरंग कॉलोनी, सुभाष नगर, शांति नगर ,कॉलोनी चौराहा सहित अनेक स्थानों पर विराजे गणपति बप्पा। इस बार कॉलोनी चौराहा पर बड़ा गणपति ग्रुप ने विशाल गणेश जी की प्रतिमा की स्थापना की है साथ ही यहां पर देश प्रेम से ओतप्रोत पांडाल भी बनाया गया है । जिसे बड़ी सं या में नागरिक देखने पहुंच रहे हैं।


ग्रामीण अंचलों में भी गणपति बप्पा की धूम
शहर सहित ग्रामीण अंचलों में भी 10 दिवसीय गणेश उत्सव कि आज से धूम मच गई है अनेक गांव में आकर्षक विद्युत साज सज्जा के साथ गणपति बप्पा की स्थापना की गई है मंगलवार और आज बुधवार को दिनभर ग्रामीण क्षेत्र के भक्तजन आष्टा शहर से गणपति बब्बा की मूर्ति ले जाकर शुभ मुहूर्त में स्थापना की गई। आष्टा ब्लॉक के जावर, मेहतवाड़ा,खाचरोद, सिद्धि गंज कोठरी एभंवरा आदि क्षेत्रों में भी गणपति बब्बा के आकर्षक दरबार सजाए गए हैं।

4 सितंबर रविवार को कोतवाली चौराहे से निकलेगा चिंतामन गणेश का भव्य झंडा
सीहोर। प्रतिवर्ष निकाले जाने वाले चितांमन गणेश झंडा इस वर्ष भी नगर में बड़े ही धूमधाम और हर्ष के साथ निकाला जाएगा। झंडा उत्सव को लेकर बुधवार को पूर्व विधायक रमेश सक्सेना के आवास पवन पुंज पर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। जहां पर सर्वस मती से समिति के सदस्यों ने युवा कांग्रेस नेता शशांक सक्सेना को झंडा समीित का अध्यक्ष चुना। बैठक में तय किया गया है कि आगामी 4 सित बर को भव्यतापूर्ण तरीके से झंडा कोतवाली चौराहा से निकला जाएगा। झंडे का समय दोपहर 2 बजे तय किया गया है। कोतवाली चौराहे से झंडा प्रारंभ होकर नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए चिंतामन गणेश मंदिर पहुचेगा जहां पर विधिवत पूजन आरती के बाद आयोजन का समापन किया जाएगा। युवा नेता शशांक सक्सेना ने इस धार्मिक आयोजन में ज्यादा से ज्यादा सं या में शािमल होने की अपील की है। बैठक में पूर्व विधायक रमेश सक्सेना, कांग्रेस पार्षद विवेक राठौर, आशीष गेहलोत सहित बडी सं या में लोग मौजूद रहे। गौरतलब है कि समिति द्वारा झंडा बीते कई वर्षों से लगातार निकाला जा रहा है। जिसमें बड़ी सं या में युवा बढ़चढ़ के हिस्सा लेते हैं। समिति के अध्यक्ष शशांक सक्सेना ने बताया कि इस वर्ष बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ नगर में चिंतामन झंडा निकाला जाएगा।

Share:

कोतवाली पुलिस का जुआ फड़ों पर छापा

Thu Sep 1 , 2022
मौके से नदगी एवं ताश के पत्ते बरामद जबलपुर। कोतवाली पुलिस ने जुआ फड़ो पर कार्यवाही करते हुए जुआडिय़ों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को बीती शाम मुखबिर से सूचना मिली कि निवाडग़ंज कमानिया के पास कुछ जुआरी ताश पत्तों पर रूपयों की हारजीत का दाव लगाकर जुआ मन्ना खेल रहे हैं। सूचना पर मुखबिर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved