इंदौर। ग्रामीण थाना क्षेत्र में कल पेट्रोल पम्प पर दिनदहाड़े हुई लूट की वारदात में बगैर नम्बरों की बाइक पर आए तीन अज्ञात बदमाशों ने हवाई फायर करते हुए पम्पकर्मी से हजारों रुपए लूटे और भाग गए। पुलिस ने मामले में अज्ञात बदमाशों पर लूट का प्रकरण दर्ज करते हुए सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उन्हें तलाशना शुरू किया है।
खंडवा रोड स्थित नौ मील गांव में भारत पेट्रोल पम्प पर पेट्रोल भरने का कार्य करने वाले मुकेश पिता घनश्याम ने पुलिस को रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए बताया कि शाम 5 बजे के लगभग एक बगैर नम्बर की मोटरसाइकिल पम्प पर आकर रुकी और उस पर बैठकर आए अज्ञात तीन बदमाशों में से एक ने धमकाते हुए देसी पिस्टल से हवाई फायर कर दिया और पहले रुपयों की मांग की, फिर जमकर मारपीट की। बाद में उसकी पैन्ट और शर्ट की जेब में से करीब 25 हजार रुपए निकाले और दोपहिया वाहन पर बैठकर वहां मौजूद अन्य कर्मचारियों को जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। पेट्रोल पम्प पर हुई लूट की वारदात में अज्ञात बदमाशों की तलाश में सिमरोल पुलिस ने पम्प और उसके आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालना शुरू किए हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved