इन्दौर। आज सुबह बर्थडे पार्टी से लौट रहे युवक युवती को चाकू मारकर बदमाश मोबाइल और रुपए छीन ले गए। युवक-युवती ने राहगीरों से मदद ली और इलाज के लिए अस्पताल पहुंचे है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची है। खजराना पुलिस ने बताया कि सुबह साढ़े चार बजे मयंक पिता शैलेंद्र सोनी निवासी वंदन नगर एक युवती के साथ सिलीकॉन सिटी से बर्थडे पार्टी से बाइक पर लौट रहा था।
निर्माणाधीन ब्रिज के पास दोनों को बदमाशों ने रोका और एक बदमाश ने मयंक के पैर में चाकू मार दिया। वह कुछ समझ पाता इससे पहले बदमाश ने मयंक के हाथ पर वार कर दिया। इस दौरान मयंक और युवती घबरा गए। उन्होंने लुटेरों से पूछा कि क्या चाहिए। इसके बाद बदमाशों ने उनका मोबाइल और रुपए छीन लिए और भाग गए। मंयक ने राहगीरों से मदद मांगी और फिर अपने चाचा को फोन लगाया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved