img-fluid

फिल्‍म की तर्ज पर बनाया लूट का प्‍लान और पहुंच गए जेल

August 09, 2021

छतरपुर। आज कल चोर भी इतने हाइटेक हो गए कि किसी का सहारा न लेते हुए सोशल मीडिया (social media) का सहारा लेते हैं ओर वारदात को अंजाम दे डालते हैं। ऐसा ही मामला मध्‍यप्रदेश के छतरपुर (Chhatarpur) जिले में देखने को मिला जहां एक अन्तराज्यीय गिरोह के गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बॉलीवुड की बहुचर्चित फिल्म ”स्पेशल 26” की तर्ज पर अन्तराज्यीय गिरोह के नकली सीबीआई अधिकारी बनकर डकैती मामले में 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
छतरपुर जिले के नौगांव थाने (Naugaon police station) के बिहलरी में शराब फैक्ट्री पर उत्‍तरप्रदेश के लखनऊ सीबीआई अधिकारी बनकर इस फैक्ट्री पर पिछले साल अलीगढ़ मे हुई नकली शराब कांड की जांच करने आये थे। जब फैक्ट्री संचालक निखिल बंसल ने बोला कि उसकी शराब यूपी नहीं जाती, तब इस गैंग ने मामला निपटाने के नाम पर अलमारी मे रखे दो लाख रूपये लूट लिये और जाते समय सीसीटीवी की डीवीआर निकाल कर भाग गये। जब इस मामले मे फैक्ट्री संचालक ने थाने मे डकैती की शिकायत की तो एसपी सचिन शर्मा ने एक टीम बनाकर जांच के आदेश दिए।
आरोपी नौगांव के जंगलों में ही रह रहे थे तभी 6 अगस्त को ही गश्त के दौरान एसडीओपी को कुछ लोग संदिग्ध हालात में मिले। पुलिस ने इनसे पूछताछ की तो आरोपियों ने पुलिस को भी सीबीआई अफसर ही बताया। पुलिस को यकीन नहीं हो रहा था, इसलिए सख्ती से पूछताछ शुरू की इसके बाद आरोपियों ने जुर्म कबूल कर लिया. पुलिस ने धर्मेंद्र कुमार, देवेंद्र कुमार , अविनाश कुमार , सिद्धपाल सिंह भदौरिया, देवेन्द्र सिंह पायक को गिरफ्तार किया जिनसे पूछताछ की जा रही है।



पुलिस ने इस गैंग का खुलासा करते हुए दो आरोपी को यूपी, तीन आरोपी दिल्ली और एक को भोपाल से गिरफ्तार किया है. इस मामले मे डकैती के दो लाख रूपये ,दो कार ,पुलिस की वर्दी, फर्जी आईकार्ड, दो पिस्टल कारतूस सहित डीवीआर जब्त किया है. पुलिस अब इस मामले में इन आरोपियों से पूछताछ कर रही है कि इन्होंने और कहां कहां सीबीआई अधिकारी बनकर वारदात की है।

Share:

Western Railway का 3 सितम्बर से 8 गणपति Special Trains के 38 फेरों का परिचालन

Mon Aug 9 , 2021
मुंबई। गणपति उत्सव (Ganpati Festival) के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए तथा इस त्योहारी सीजन के दौरान अतिरिक्त भीड़ को समायोजित करने हेतु पश्चिम रेलवे (Western Railway) द्वारा 3 सितम्बर, 2021 से 8 विशेष ट्रेनों के 38 फेरे विभिन्न गंतव्यों के लिए विशेष किराये पर चलाने का निर्णय लिया गया है। पश्चिम रेलवे (Western […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved