भोपाल। सतना में पूर्व मंत्री बृजेन्द्रनाथ पाठक के भाई डॉ राजीव पाठक के फार्म हाउस 3 करोड़ रुपए नकदी और 3 किलो सोने की लूट के मामले में फिलहाल पुलिस को कोई सफलता नहीं मिली है। पुलिस ने 3 करोड़ की नगदी कहां से आई। इसकी सूचना आयकर विभाग को सौंप दिया है। राजीव पाठक का सतना शहर में नर्सिंग होम भी है। शहर के समीप हुई इस वारदात से हड़कंप मच गया है। डॉ. राजीव पाठक के पिता श्रवण पाठक खदान कारोबारी हैं। कुछ दिन पहले श्रवण पाठक सतना शहर में चाणक्यपुरी कॉलोनी स्थित अपने निवास से सगमनिया के भनजुना रोड स्थित शिवपुरवा मदरेह फार्म हाउस पर रहने चले गए थे। वहां कुछ निर्माण कार्य भी वे करवा रहे थे। इस दौरान उन्होंने करीब 3 करोड़ रुपए नकद और 3 किलो सोने के जेवरात भी यहां रखे थे। निर्माण कार्य पूरा होने के बाद श्रवण पाठक वापस चाणक्यपुरी स्थित घर आ गए थे, लेकिन रकम और जेवरात वहीं छोड़ आए। आशंका जताई जा रही है कि वारदात के पीछे पाठक परिवार के किसी करीबी का हाथ हो सकता है। पिछले दिनों फार्म हाउस से हटाया गया गार्ड भी संदेह के घेरे में है। पुलिस हर बिंदु को ध्यान में रख कर जांच कर रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved