• img-fluid

    डॉलर को रुपए में बदलकर हवाला से इंदौर पहुंचाने वालों की तलाश

  • September 08, 2022

    इंदौर। इंटरनेशनल कॉल सेंटर (International Call Center) खोलकर सोशल सिक्योरिटी (Social Security) अधिकारी बनकर अमेरिकी नागरिकों (US Citizens)  से करोड़ों (Millions) की ठगी करने वाले गिरोह (Gangs) के एक प्रमुख आरोपी को क्राइम ब्रांच (Crime Branch) ने दो दिन पहले पकड़ा था। अब इस गिरोह के तीन ऐसे लोगों की तलाश है, जो ठगी के डॉलर (Dollar) को रुपए में बदलकर हवाला के माध्यम से इंदौर तक पहुंचाते थे।


    क्राइम ब्रांच (Crime Branch)  ने एक साल पहले स्कीम नंबर 94 में एक बिल्डिंग में इंटरनेशनल कॉल सेंटर (International Call Center)  पर छापा मारा था। टीम ने इस गिरोह के एक-एक कर आधा दर्जन से अधिक लोगों को पकड़ा था। इन लोगों ने अमेरिकी नागरिकों से करोड़ों की ठगी की थी। इसके बाद अमेरिका की जांच एजेंसी एफबीआई की टीम भी इंदौर आई थी और पुलिस को सबूत सांैपे थे। इस मामले में फरार चल रहे एक प्रमुख आरोपी हर्ष भावसार को दो दिन पहले क्राइम ब्रांच (Crime Branch) ने उदयपुर से गिरफ्तार किया था। वह रिमांड पर है। डीसीपी क्राइम निमिष अग्रवाल का कहना है कि इस गिरोह के तीन लोग फरार हैं, जिनमें एक का नाम पांड्या बताया जा रहा है। ये लोग ठगी के डॉलर को रुपए में बदलकर हवाला के जरिए इंदौर में ठगों तक पहुंचाते थे। क्राइम ब्रांच (Crime Branch)  की टीम इनकी तलाश में जुटी है।

    Share:

    पाकिस्तानी फैंस को पीटने का मामला, शोएब अख्तर को जवाब- बात को देश पर मत लेना

    Thu Sep 8 , 2022
    नई दिल्ली: अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच खेले गए एशिया कप के मुकाबले के बाद इन दोनों टीमों के प्रशंसकों के बीच मारपीट का मामला सामने आया है. सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल है. पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर ने इस पर अफगान फैंस को खरी-खोटी सुनाई. उन्होंने खुद एक वीडियो जारी कर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved