img-fluid

तारीख की तलाश, शिवराज की मंशानुसार धूमधाम से मनेगा इंदौर का भी जन्मदिन

February 12, 2022

इंदौर। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने पिछले दिनों घोषणा की कि प्रदेश के हर शहर और गांव का जन्मदिन मनाया जाए, जिसकी शुरुआत उन्होंने अपने पैतृक गांव जैत से की। नतीजतन इंदौर (Indore) का भी जन्मदिन धूमधाम से मनाने की तैयारी की जा रही है। बस तारीख की तलाश है, जिसको लेकर आज 5 बजे सिटी बस ऑफिस में जनप्रतिनिधियों, अफसरों, प्रबुद्ध वर्ग (public representatives, officers, intelligentsia) की बैठक रखी है।


वैसे तो इंदौर (Indore) का स्थापना दिवस पिछले कई वर्षों से जमींदार परिवार द्वारा मनाया जाता रहा है। इंदौर (Indore) के पहले राजा राव नंदलाल मंडलोई परिवार यानी रावला जूनी इंदौर यह आयोजन करता है और इसके पीछे तर्क यह है कि राव नंदलाल मंडलोई ने जंग जीतने के बाद इंदूर रियासत की स्थापना 3 मार्च को ही की थी और जिसके चलते तीन दिवसीय आयोजन किए जाते हैं। अब मुख्यमंत्री की मंशानुसार इंदौर की स्थापना दिवस यानी जन्मदिन किस तारीख को मने यह तय किया जाएगा। पूर्व लोकसभा अध्यक्ष और लगातार 8 बार इंदौर की सांसद रही श्रीमती सुमित्रा महाजन, वर्तमान सांसद, शंकर लालवानी सहित अन्य जनप्रतिनिधि, इतिहासविद, अफसर और प्रबुद्ध वर्ग को आज बुलाया गया है, ताकि कोई तारीख तय की जा सके। अभी 26 जनवरी को इंदौर आए मुख्यमंत्री ने इंदौर सहित प्रदेश के सभी शहरों-गांवों के जन्मदिन मनाने की अपील की। हालांकि देवी अहिल्या से जुड़ी किसी तारीख को इंदौर के लिए तय किया जाएगा।

Share:

यहां 45 रुपये किलो में बिक रही लग्जरी बसें, जानिए क्यों दिया गया ऐसा ऑफर

Sat Feb 12 , 2022
तिरुवनंतपुरम: कोविड-19 (Covid-19) महामारी के दो साल बाद कॉन्ट्रैक्ट कैरिज ओनर्स एसोसिएशन (CCOA) बुरी तरह से संकट में है और आज (शनिवार को) कोच्चि में एक दुखी बस मालिक ने अपनी बसें बेचने का फैसला किया है. वो अपनी 10 लग्जरी बसों को 45 रुपये किलो के हिसाब से बेच रहा है. कोच्चि (Kochi) के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved