• img-fluid

    अमेरिका में मिली सबसे लंबी सुरंग, तस्करी के लिए ली जा रही थी काम

  • July 18, 2021


    मैक्सिको । अमेरिकी अधिकारियों (US officials) ने सबसे लंबी तस्करी वाली सुरंग (Longest Smuggling Tunnel) की खोज की है, जो दक्षिण-पश्चिम सीमा (South-West Border) के साथ मिली है। सुरंग की उत्पत्ति तिजुआना (Tijuana) मैक्सिको (Mexico) से होती है, जो ओट्री मेसा पोर्ट ऑफ एंट्री के पास है।


    सुरंग कुल 4309 फीट लंबी, एक मील के तीन-चौथाई से अधिक फैली हुई है। अमेरिका की दूसरी सबसे बड़ी सुरंग 2014 में सैन डिएगो में खोजी गई थी, जिसकी लंबाई 2996 फीट है।
    मैक्सिको वाली इस नई सुरंग में एक कॉम्प्लेक्स कार्ट, रेल सिस्टम, फोस्र्ड एअर वेंटिलेशन, हाई वोल्टेज इलेक्ट्रिक कैबल्स एंड पैनल्स, सुरंग की एंट्रेंस पर एक एलिवेटर और एक कॉम्प्लेक्स ड्रेनेज सिस्टम हैं। तस्करी के लिए बनाई गई इस सुरंग की खोज के बाद अब तक कोई गिरफ्तारी या बरामदगी नहीं हुई है। सुरंग करीब साढ़े पांच फीट ऊंची और दो फीट चौड़ी है।
    यह औसतन 70 फीट गहरी है और इसमें एक वेंटिलेशन सिस्टम, इलेक्ट्रिसिटी और रेल सिस्टम है, जिससे ड्रग्स के लार्ज पैक्स ले जाए जा सकें। इस क्षेत्र की अंडरग्राउंड मिट्टी की संरचना के कारण सुरंग ज्यादातर सेल्फ सस्टेनिंग है।

    Share:

    लिव इन रिलेशनशिप में रहने के 20 साल बाद आखिरकार शादी कर ली

    Sun Jul 18 , 2021
    उन्नाव। करीब 20 साल (20 years ) से लिव-इन रिलेशनशिप (Live in relationship) में रह रहे एक 60 वर्षीय व्यक्ति और एक 55 वर्षीय महिला ने इस हफ्ते की शुरूआत में शादी कर ली(Got married)। दंपति का बड़ा बेटा अपने माता-पिता की शादी को देखकर खुद को भाग्यशाली महसूस कर रहा था। शादी उन्नाव जिले […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved