img-fluid

मार्च में लांग वीकेंड, शहर के लोगों ने की बाहर घूमने की तैयारियां

March 07, 2024

  • मप्र के राष्ट्रीय उद्यानों के साथ ही साउथ के स्टेट की बुकिंग करवाई

इंदौर। रंगों का महीना मार्च इस बार तीन लांग वीकेंड के साथ आया है, जिसके चलते शहर के लोगों ने इसका फायदा उठाने के लिए प्लान बनाना शुरू कर दिया है। इंदौर से बाहर अन्य प्रदेशों के साथ ही कई लोगों ने पर्यटन विकास निगम के इंदौर रीजन की ही कई खूबसूरत लोकेशन को चुना है, जिसके चलते अमूमन खाली रहने वाला मार्च इस पहले सप्ताह से ही गुलजार है। महाशिवरात्रि के साथ इसी महीने होली मनाई जाएगी, साथ ही गुड फ्राइडे भी पड़ रहा है। त्योहारों के इस महीने में लांग वीकेंड भी मिल रहे हैं, जो घूमने के शौकीनों के लिए वरदान बनकर आए हैं।

इसलिए लोगों ने भी पर्यटन विकास निगम के साथ ही निजी ट्रेवल ऑपरेटर्स से प्रदेश की कई जगहों की बुकिंग करवाई है। ट्रेवल एजेंट्स के अनुसार इस महीने में न तो सर्दी होती है और न ही चिलचिलाती गर्मी। ऐसे में ये मौसम घूमने के लिहाज से बेहतर होता है। ओवरसीज ट्रेवल की भावना जादौन ने बताया कि ऐसे मौके कम मिलते हैं, लिहाजा शहर के कई लोगों ने अपने परिवार और दोस्तों के साथ इन लांग वीकेंड का फायदा उठाया है। तीन से चार दिन के टूर प्लान किए गए हैं, जिनमें गोवा के साथ ही राजस्थान, गुजरात के कुछ शहरों के साथ ही दक्षिण भारत के शहरों को चुना है। कई लोग अयोध्या और वाराणसी के लिए धार्मिक यात्रा भी प्लान कर रहे हैं। जादौन के अनुसार युवाओं ने इन छुट्टियों में मध्यप्रदेश के राष्ट्रीय उद्यानों को घूमने के लिए चुना है। बांधवगढ़, कान्हा के साथ ही इसमें कूनो भी शामिल है।

पर्यटन विकास निगम भी की बल्ले-बल्ले
आमतौर पर परीक्षाओं के कारण पर्यटन विकास निगम के सभी रीजन के होटल फरवरी और मार्च में इस रौनक को नहीं देख पाते, लेकिन इस साल फरवरी में इंदौर रीजन के सभी होटल 74 फीसदी तक पैक रहे। वहीं मार्च के पहले सप्ताह से ही बुकिंग के लिए लोगों का रुझान देखा जा रहा है। इंदौर रीजन के क्षेत्रीय प्रबंधक अजय श्रीवास्तव ने बताया कि उज्जैन तो लगातार धार्मिक पर्यटन में इजाफा कर ही रहा है, लेकिन सबसे ज्यादा बदलाव मंदसौर और झाबुआ को लेकर देखने में आया है। लंबे समय बाद यहां को लेकर रिस्पांस अच्छा रहा है। झाबुआ में अब भगोरिया के कारण भी अच्छे पर्यटक देखने को मिलेंगे।

Share:

लोकसभा चुनाव में स्टार प्रचारक रहेंगे शिवराज

Thu Mar 7 , 2024
भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Former Chief Minister Shivraj Singh Chauhan) जहां विदिशा लोकसभा सीट (Vidisha Lok Sabha seat) से चुनाव लडग़ें, वहीं स्टार प्रचारक के रूप में प्रदेश की सभी 29 लोकसभा सीटों पर प्रचार करने जाएंगे। भाजपा नेतृत्व विधानसभा चुनाव की तरह लोकसभा चुनाव में भी शिवराज की लोकप्रियता को भुनाने की […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved