दुबई। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान विराट कोहली ने कहा है कि कोरोनावायरस महामारी के कारण काफी समय तक क्रिकेट से दूर रहने के बावजूद उन्होंने कोई बदलाव महसूस नहीं किया।
भारतीय कप्तान कोहली ने इस साल मार्च आखिरी बार धर्मशाला में एक नेट सत्र में भाग लिया था। धर्मशाला में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की श्रृंखला का पहला एकदिनी बारिश के कारण रद्द कर दिया गया था और बाद में देश में कोरोना महामारी के फैलने के बाद श्रृंखला स्थगित हो गई थी।
कोहली ने आरसीबी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से पोस्ट किए गए वीडियो में कहा,”पांच महीने पहले दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ धर्मशाला में खेले जाने वाले पहले मैच से पहले आखिरी बार मैंने नेट सेशन किया था। लेकिन हम वहां बारिश के कारण मैच नहीं खेल पाए थे। फिर हम लखनऊ आ गए और उसके बाद कोरोना महामारी के बाद श्रृंखला स्थगित हो गई। तो, मेरा आखिरी अभ्यास सत्र पांच महीने पहले था, लेकिन अब जब मैं फिर से नेट में अभ्यास के लिए लौटा हूं तो ईमानदारी से कहूं मुझे कोई बदलाव महसूस नहीं हुआ।”
31 वर्षीय कोहली इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें संस्करण में आरसीबी का नेतृत्व करेंगे। कोहली को आधुनिक युग के महान बल्लेबाजों में से एक माना जाता है। कोहली की टीम अभी तक आईपीएल का खिताब नहीं जीत पाई है।
इससे पहले, कोहली ने कहा था कि वह कभी भी फ्रैंचाइज़ी नहीं छोड़ना चाहते हैं और उन्होंने आईपीएल का खिताब जीतने की इच्छा व्यक्त की है।
कोहली ने आरसीबी के लिए अब तक 177 मैच खेले हैं और टूर्नामेंट में 5,412 रन बनाने में सफल रहे हैं। वर्ष 2016 के संस्करण में उन्होंने चार शतक और सात अर्धशतक सहित 973 रन बनाये थे और ऑरेंज कैप भी जीता था। आईपीएल के 13वें संस्करण का आयोजन 19 सितंबर से 10 नवंबर तक यूएई में होना है। 53 दिवसीय यह टूर्नामेंट 53 दिनों तक चलेगा। यूएई में टूर्नामेंट का आयोजन तीन स्थानों (दुबई, अबू धाबी, और शारजाह) में किया जाएगा। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved