• img-fluid

    मांगलिया में ओवरब्रिज नहीं होने से लग जाती हैं लंबी-लंबी लाइनें

  • July 31, 2022

    ट्रेन निकलते वक्त ट्रकों और वाहनों को खड़े रहना पड़ता है कतार में
    इंदौर।  मांगलिया गांव (Manglia village) से सांवेर (Sanwer) के लिए जाने वाले मार्ग पर ओवरब्रिज (overbridge) नहीं होने के कारण वाहनों (vehicles) की लंबी-लंबी लाइनें (long lines) लग जाती हैं, जिसके कारण लंबा ज ाम लग जाता है। यही नहीं पेट्रोल-डीजल (petrol-diesel) के टैंकर (tanker) भी रास्ते में खड़े रहने के कारण यहां आम ालोगां को काफी परेशानी होती है। कभी-कभी तो जाम इतना लंबा हो जाता है कि 1 से डेढ़ किलोमीटर लंबी लाइनें लग जाती हैं।


    ओवरब्रिज को लेकर लंबे समय से क्षेत्र के लोगों द्वारा मांग की जा रही है, लेकिन इस पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। अभी कल ही इतना लंबा जाम लग गया कि मांगलिया पुलिस चौकी पर मौजूद पुलिसर्मियों ने घंटों मशक्कत करके जाम खुलवाया। फिर भी बार-बार रेलवे क्रासिंंग का गेट बंद होने के कारण जाम लगता रहा। पूर्व जनपद सदस्य हंसराज मंडलोई ने कहा कि क्षेत्र में सांसद भाजपा का है और इसके पहले सुमित्रा महाजन भी सांसद रही हैं, लेकिन अभी तक दोनों ने ही इस बारे में कोई पहल नहीं की है। इस कारणअ ाए दिन जाम लगता जा रहा है। रेलवे लाइन पर ब्रिज बनाने के लिए केन्द्र सरकार की अनुमति भी लगती है, इसलिए अगर सांसद पहल करें तो वर्षों पुरानी इस समस्या से निजात मिल सकती है। क्षेत्रीय रहवासियों का भी कहना है कि क्रासिंग बंद होने के कारण छोटे-छोटे वाहन जल्दी निकलने के चक्कर में जाम लगा देते हैं। ब्रिज बनने तक यहां डिवाइडर लगाएं जाए और सडक़ को चौड़ा कर दिया जाए तो लोगों को यहां से निकलने में फौरी तौर पर राहत मिल सकती है।

    Share:

    राइफल शूटिंग में Ajith Kumar ने लहराया परचम, 4 स्वर्ण और 2 कांस्ट मेडल किए अपने नाम

    Sun Jul 31 , 2022
    डेस्क: तमिल सिनेमा (Tamil Cinema) के सुपरस्टार एक्टर अजित कुमार (Ajith Kumar) अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं. वो मनोरंजन जगत में अपना लोहा मनवा ही चुके हैं. उनकी फिल्मों को दर्शकों की ओर से ढेर सारा प्यार मिलता है. ऐसे में अब एक्टर राइफल शूटिंग (Ajith Kumar Shooting) में भी अपना झंडा […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved