नई दिल्ली। सप्ताह के दूसरे दिन मंगलवार को शेयर बाजार हरे निशान पर खुला और दिनभर बढ़त के साथ कारोबार करते हुए अंत में जोरदार तेजी लेते हुए बंद हुआ। स्टॉक मार्केट के दोनों सूचकांकों ने बीते दिन की सुस्ती से उबरते हुए मंगलवार लंबी छलांग लगाई। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1736 अंक उछलकर 58,142 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी इंडेक्स 510 की बढ़त के साथ 17,352 के स्तर पर बंद हुआ।
दिनभर चला तेजी का सिलसिला
इससे पहले कारोबार की शुरुआत तेजी के साथ करते हुए सेंसेक्स 296 अंक चढ़कर 56,701 के स्तर पर खुला था, निफ्टी ने 85 अंकों की तेजी के साथ 16,928 के स्तर पर कारोबार शुरू किया था। दोपहर दो बजे के बाद सेंसेक्स 1650 अंकों की जबरदस्त तेजी के साथ एक बार फिर 58 हजार के स्तर को पार कर 58,056 के स्तर पर आ गया। इस दौरान निफ्टी में भी जोरदार तेजी आई और यह 483 अंकों की तेजी के साथ 17,325 के स्तर पर आ गया है।
सोमवार को 1747 अंक टूटा था सेंसेक्स
गौरतलब है कि पिछले कारोबारी सत्र में सोमवार को बाजार की शुरुआत लाल निशान पर हुई थी और अंत तक जारी रही। दिनभर के कारोबार के बाद सेंसेक्स 1747 अंक टूटकर 56,406 के निचले स्तर पर बंद हुआ था। जबकि, निफ्टी सूचकांक 531 अंक फिसलकर 16,843 के स्तर पर बंद हुआ था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved