लंदन (London)। वेल्स की राजकुमारी (Wales Princess) केट मिडलटन (kate Catherine) कैंसर से पीड़ित हैं। उनकी कीमोथेरेपी ( Chemotherapy starts) शुरू हो गई है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो संदेश (video message) जारी कर उन्होंने कहा कि पिछले दो महीने हमारे पूरे परिवार के लिए काफी कठिन रहे। हालांकि, अभी तक यह साफ नहीं हो पाया कि उन्हें कौन सा कैंसर है। उन्होंने लोगों से गोपनीयता का सम्मान करने के लिए कहा है।
इलाज के लिए गोपनीयता की आवश्यकता है
वीडियो संदेश में राजकुमारी ने कहा कि एक परिवार के रूप में हमें उम्मीद है कि आप यह समझेंगे। हमें इलाज के लिए कुछ समय, स्थान और गोपनीयता की आवश्यकता है। कैट ने बताया कि यह हमारे लिए एक झटका है। उन्होंने बताया कि जब मेरे पेट की सर्जरी हुई तो डॉक्टरों को लग रहा था कि मुझे कैंसर जैसी कोई बीमारी नहीं है और मेरी सर्जरी सफल रही। जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ी तब डॉक्टरों को मुझमें कैंसर के लक्षण मिले। हालांकि, अब कीमोथेरेपी शुरू कर दी गई है।
किंग को केट पर गर्व
बकिंघम पैलेस ने कहा कि ब्रिटेन के राजा चार्ल्स को वेल्स की राजकुमारी केट पर गर्व है। क्योंकि केट ने इलाज के बारे में साहसपूर्वक बात की। पैलेस ने कहा कि इस मुश्किल घड़ी में किंग और उनकी पत्नी कैमिला पूरे परिवार के साथ हैं।
ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक ने भी की जताई सहानुभूति
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने भी राजकुमारी के प्रति सहानुभूति प्रकट की है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि पूरा देश इस मुश्किल घड़ी में आपके साथ है। सभी देशवासियों को आपसे प्यार है।
किंग चार्ल्स III भी कैंसर पीड़ित
इससे पहले, किंग चार्ल्स III ने भी फरवरी में अपने कैंसर और उसके इलाज शुरू होने की जानकारी दी थी। इस दौरान बकिंघम पैलेस ने कहा था कि प्रोस्टेट के इलाज के दौरान किंग चार्ल्स के कैंसर का पता जरूर चला है लेकिन उन्हें प्रोस्टेट कैंसर नहीं है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved