• img-fluid

    London: नीलाम हुई टीपू सुल्तान की रत्न जड़ित तलवार, जानें कितने में बिकी

  • October 28, 2023

    लंदन (London)। 18वीं सदी के मैसूर के शासक टीपू सुल्तान (18th century Mysore ruler Tipu Sultan) की रत्न जड़ित और मीनाकारी वाली तलवार (Jeweled and enameled sword) की लंदन में नीलामी की गई। टीपू सुल्तान (Tipu Sultan) के निजी शस्त्रागार की यह तलवार 100,800 ब्रिटिश पाउंड (लगभग 1.9 करोड़ रुपये) (100,800 British pounds (about Rs 1.9 crore) में बिकी। लंदन में क्रिस्टी के नीलामी घर में तलवार को बिक्री के लिए रखा गया था। आर्ट ऑफ द इस्लामिक एंड इंडियन वर्ल्ड सेल (Art of the Islamic and Indian World Sale) में तलवार की बोली 1.5 मिलियन से दो मिलियन पाउंड के बीच तय की गई थी। लेकिन तय कीमत में तलवारी की बोली नहीं लग सकी।


    हालांकि, खरीदार का नाम गोपनीय रखा गया है। तलवार की नीलामी से मिली राशि से दक्षिण-पश्चिम इंग्लैंड के कॉर्नवाल में स्थित पोर्ट एलियट एस्टेट की मरम्मत कराई जाएगी। एक प्रवक्ता ने कहा कि यह तलवार टीपू सुल्तान की थी और 18वीं शताब्दी के अंत में भारत में ब्रिटिश गवर्नर जनरल चार्ल्स कॉर्नवॉलिस को भेंट की गई थी। इसके बाद यह पोर्ट एलियट एस्टेट के पास चली गई।

    इसी साल मई में भी इस तलवार की बोली लगी थी और यह 14 मिलियन ब्रिटिश पाउंड में बिकी थी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस बार मध्य पूर्व के एक संग्रहालय की ओर से तलवार की बोली लाए जाने की उम्मीद जताई गई थी।

    Share:

    X ने लॉन्च किए दो नए सब्सक्रिप्शन प्लान, जानें इनकी कीमत और क्या मिलेंगी सुविधाएं

    Sat Oct 28 , 2023
    नई दिल्ली (New Delhi)। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (Social media platform) ने दो नए सब्सक्रिप्शन प्लान (Two new subscription plans) लॉन्च (launched) किया है। पहला सब्सक्रिप्शन मॉडल प्रिमियम+ टियर (Model Premium+ Tier) है, जिसकी कीमत 16 अमेरिकी डॉलर है। इस मॉडल के तहत यूजर को विज्ञापन नहीं दिखाए देंगे। इसके अलावा यूजर को रिप्लाई बूस्ट […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved