img-fluid

London: बकिंघम पैलेस के गेट को कार से टक्कर वाले को पुलिस ने किया गिरफ्तार

March 11, 2024

लंदन (London)। लंदन (London) स्थित बकिंघम पैलेस (Buckingham Palace) के मुख्य द्वारों (gates hit by car) को कार से टक्कर मारने वाले को स्कॉटलैंड यार्ड (Scotland Yard) के अधिकारियों ने गिरफ्तार कर लिया। संदिग्ध को गिरफ्तारी के बाद अस्पताल ले जाया गया है। मेट्रोपोलिटन पुलिस (metropolitan police) के एक प्रवक्ता ने बताया कि शनिवार रात 2.33 बजे एक कार ने बकिंघम पैलेस के मुख्य द्वारों को टक्कर मार दी। अधिकारियों ने आपराधिक क्षति के संदेह में व्यक्ति को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया और उसे अस्पताल ले जाया गया है।

उन्होंने कहा कि किसी अन्य के जख्मी होने की खबर नहीं है तथा मामले की जांच की जा रही है। घटना के वक्त महाराजा चार्ल्स तृतीय बर्कशायर के विंडसर कैसल में थे।


अरब प्रायद्वीप में अल कायदा सरगना बातरफी का निधन
अरब प्रायद्वीप में अल कायदा (एक्यूएपी) के सरगना खालिद बिन उमर बातरफी का निधन हो गया है। एक्यूएपी ने रविवार को एक बयान में कहा कि उसके अमीर का निधन हो गया है। लेकिन बयान में मौत के कारणों के बारे में कुछ नहीं बताया गया है। इंटेलिजेंस ग्रुप नामक साइट ने यह जानकारी दी है। एक्यूएपी ने साद बिन आतेफ अल-अवलकी को बातरफी का उत्तराधिकारी बनाए जाने की घोषणा भी की है।

पाकिस्तान के पेशावर में विस्फोट, दो की मौत
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के पेशावर में रविवार एक बाजार के पास हुए विस्फोट में दो लोगों की मौत हो गई और एक अन्य व्यक्ति घायल हुआ है। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि आतंकवाद निरोधक दस्ता और अन्य एजेंसियां घटनास्थल से सबूत इकट्ठा कर रही हैं। उन्होंने कहा कि मौके से एक क्षत-विक्षत शव और एक क्षतिग्रस्त मोटरसाइकिल मिली है। उन्होंने कहा कि चार से पांच किलोग्राम विस्फोटक को मोटरसाइकिल पर ले जाया जा रहा था। अधिकारी ने कहा कि संदिग्धों की पहचान की जा रही है।

65वें तिब्बती राष्ट्रीय विद्रोह दिवस पर चीनी दूतावास के बाहर विरोध प्रदर्शन
ऑस्ट्रिया में तिब्बती प्रवासियों ने चीन द्वारा तिब्बत पर कब्जे को लेकर रविवार को वियना में चीनी दूतावास के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। चीन के उत्पीड़न के खिलाफ अपनी आवाज उठाने के लिए बड़ी संख्या में तिब्बत प्रवासी यहां पहुंचे और 65वें तिब्बती राष्ट्रीय विद्रोह दिवस मनाया। रिपोर्ट के मुताबिक, लगभग 200 प्रदर्शनकारियों ने तिब्बती झंडे और पोस्टर लेकर अपना विरोध दर्ज कराया, जिसमें तिब्बत में चीन द्वारा किए गए अत्याचारों और नरसंहार को उजागर किया गया था।

Share:

Gold Price Review: 10 दिन में सोना इतना महंगा कैसे हो गया? शादियां नहीं, महंगाई के पीछे ये हैं वजह

Mon Mar 11 , 2024
नई दिल्‍ली (New Delhi)। सोने-चांदी (gold and silver)की कीमतों (prices)में पिछले 10 कारोबारी दिनों में बड़ा उछाल (big boom)देखने को मिला है। सर्राफा बाजारों (bullion markets)में 7 मार्च को सोने का हाजिर भाव 65049 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। यह इसका ऑल टाइम हाई है। इस दौरान सोना 3041 रुपये महंगा हुआ है। […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved